Mahashivratri 2024: इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च को मनाई जाएगा. मान्याता है कि इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था. यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है और इसके कारण आप मानसिक तौर पर बहुत परेशान भी हैं तो ये उपाय जरूर करें. आपको इस बार की महाशिवरात्रि में दोष के निवारण करने के उपाय से नहीं चूकना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कालसर्प दोष से निवारण के लिए


इसके लिए आप बाजार जाकर अपनी आर्थिक क्षमता के अनुसार चांदी या तांबे के नाग नागिन के जोड़े का प्रबंध कर लें. अब शिवरात्रि वाले दिन नित्य कर्म से निवृत्त होने के बाद जिस बाल्टी या टब में पानी भर कर नहाते हों उसमें काले तिल के कुछ दाने डाल कर उस पानी से स्नान कर लें. इसके बाद स्वच्छ वस्त्र पहनने के बाद घर के पास किसी शिव मंदिर या अपने ही घर में स्थापित शिवलिंग या शिव प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक करें. इसके बाद फिर गंगाजल से भी अभिषेक करें और पूरी श्रद्धा के साथ बेलपत्र, धतूरा, भांग, चंदन, फूल माला, जनेऊ, कलावा, श्वेत वस्त्र, माता गौरी के लिए लाल चुनरी और फल तथा नैवेद्य अर्पित कर विधिपूर्वक पूजा करें. 


 


अब बाजार से लाए हुए चांदी अथवा तांबे के नाग नागिन का जोड़ा और कुछ दक्षिणा अर्पित करें और भोले शंकर से कालसर्प के कारण हो रहे कष्टों से निवारण की प्रार्थना करें. अगले दिन प्रातः काल सारी सामग्री किसी नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. शिव जी से जाने अनजाने हुई भूलों की क्षमा मांग अपनी कृपा देने की प्रार्थना करें और हो सके तो शिव चालीसा या शिव सहस्त्रनाम या ओम नमः शिवाय पंचाक्षरी मंत्र की एक माला रुद्राक्ष की माला से जाप करें.


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)