Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर बन रहे ये 4 दुर्लभ शुभ योग, अपनी राशि के अनुसार चीजों का जरूर करें दान; पाएंगे तमाम सुख-समृद्धि
Makar Sankranti 2025 Date: मकर संक्रांति आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं. इस दिन सूर्य दिशा मकर राशि में प्रवेश करते हैं और साथ ही उत्तरायण से दणिणायन हो जाते हैं. इस बार मकर संक्रांति पर 4 शुभ दुर्लभ योगों का निर्माण भी हो रहा है.
Makar Sankranti 2025 Durlabh Yog: सनातन धर्म में मकर संक्रांति का दिन बेहद खास माना जाता है. इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसके साथ ही पृथ्वी का सूर्य के निकट आना फिर से शुरू हो जाता है, जिससे ठंड में राहत मिलनी शुरू हो जाती है. मकर संक्रांति वाले दिन दान-पुण्य का बहुत महत्व माना जाता है. देशभर में करोड़ों लोग इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों को दान करते हैं.
मकर संक्रांति पर बन रहे ये शुभ योग
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, सूर्य देव अभी उत्तरायण हैं. जैसे ही वे मकर राशि में प्रवेश करेंगे, वे दक्षिणायन हो जाएंगे. इसके साथ ही खरमास की समाप्ति भी हो जाएगी और तमाम शुभ कार्य फिर शुरू हो सकेंगे. इस बार मकर संक्रांति पर 4 महायोगों का निर्माण भी हो रहा है, जिससे यह और भी खास हो गया है. इन शुभ योगों के नाम कॉलव, बालव, प्रीति और विष्कुंभ हैं. इन शुभ योगों के बनने से मकर संक्रांति पर पूजा पाठ और सूर्य देव की उपासना करना और भी फलदायक होने जा रहा है. इस दिन जातकों को अपनी राशि के अनुसार, उचित चीजों का दान जरूर करना चाहिए.
राशि के अनुसार किन चीजों का करें दान?
मेष राशि वालों को तिल और गुड़ का दान करना शुभ रहता है.
वृषभ राशि वाले जातकों को गुड़ और सादे तिलों का दान करना चाहिए.
मिथुन राशि वाले लोगों को मूंग दाल और गुड़ का दान करना ठीक रहता है.
जिन जातकों की राशि कर्क है, उन्हें सादे तिल, चावल और मिश्री का दान देना चाहिए.
सिंह राशि वाले जातक को गुड़, तिल और गेहूं का दान करना शुभ रहता है.
कन्या राशि वाले जातक मकर संक्रांति पर चावल और मूंग दाल से बनी खिचड़ी का दान करें.
तुला राशि वाले लोगों को उस दिन सादे तिल, मिश्री और चावल का दान शुभ माना जाता है.
वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए तिल और गुड़ का दान करना चाहिए.
धनु राशि वाले लोगों के लिए चावल और तिल का दान शुभ रहता है.
मकर राशि वाले जातक मकर संक्रांति पर गेहूं, तिल और गुड़ का दान करें.
कुंभ राशि वाले जातकों को गुड़ और तिल के तेल का दान करना चाहिए.
जिन लोगों की राशि मीन है, उन्हें तिल, गुड़ और चने का दान करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)