Mars Transit 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल ग्रह साहस-पराक्रम, भूमि-भवन, विवाह के कारक हैं. जून महीने में मंगल की स्थिति बेहद रोचक रहने वाली है. 31 मई को मंगल गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं, जिससे रूचक राजयोग बनेगा. जून महीने की शुरुआत ताकतवर रूचक राजयोग में होगी और इसका प्रभाव 12 राशियों पर पड़ेगा. मंगल गोचर से बन रहा रूचक राजयोग 12 जुलाई तक रहेगा. इस दौरान 4 राशि वालों के लिए यह बेहद शुभ फल देने वाला है. इन लोगों को व्‍यापार में लाभ होगा. साहस-पराक्रम बढ़ेगा, जिससे कामों में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. आइए जानते हैं कि रूचक राजयोग किन राशि वालों के लिए अच्‍छा रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंगल गोचर का शुभ प्रभाव 


मेष राशि: मंगल राशि परिवर्तन करके मेष राशि में ही प्रवेश कर रहे हैं और इस राशि के स्‍वामी भी हैं. ऐसे में रूचक राजयोग इन जातकों को बड़ा लाभ देगा. आपको सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी. धन के साथ मान-सम्मान की भी वृद्धि होगी. कामों में सफलता मिलेगी. व्‍यापारी जातकों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है. 


वृषभ राशि : मंगल का गोचर वृषभ राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता देगा. आप यात्रा पर जाएंगे जो कि बहुत लाभदायी साबित होगी. प्रमोशन मिलेगा. अप्रत्‍याशित धन मिलेगा. इनकम में जमकर बढ़ोतरी होगी, जिससे आप ढेर सारी बचत करने में सफल रहेंगे. सीनियर्स आपका पक्ष लेंगे और आपके काम की तारीफ करेंगे. विदेश जाने का मौका मिल सकता है.


मिथुन राशि : मंगल का राशि बदलना मिथुन राशि वालों को भी अच्‍छे नतीजे दे सकता है. नौकरी-कारोबार में उन्‍नति होगी. उतार-चढ़ाव रहे भी तो अंतत: फायदा देकर ही जाएंगे. उच्च शिक्षा का सपना पूरा हो सकता है. मनपसंद संस्‍थान में दाखिला मिल सकता है. निवेश के लिए समय अच्‍छा है. संतान सुख मिलेगा. सेहत का ध्‍यान रखें. 


मीन राशि: मंगल गोचर आपको धन लाभ कराएगा. आपकी मेहनत फलीभूत होगी और इसका सकारात्‍मक प्रभाव आपकी आर्थिक मजबूती के रूप में दिखेगा. तंगी खत्‍म होगी. मानसिक शांति मिलेगी. रिश्‍ते बेहतर होंगे. घर में सभी के साथ आपका तालमेल अच्‍छा रहेगा. धार्मिक कार्यों में सक्रियता से लाभ होगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)