Mars Transit in Cancer: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों के सेनापति यानी मंगल ग्रह जल्द ही राशि परिवर्तन करने वाले हैं. बता दें कि मंगल को साहस, पराक्रम, ऊर्जा, भूमि, रक्त, भाई, युद्ध, सेना आदि का कारक कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक ग्रह निश्चित काल के बाद अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. किसी का प्रभाव शुभ होता है तो किसी का अशुभ. इसी तरह 8 दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को मंगल का कर्क राशि में गोचर सभी 12 राशियों में से 3 राशियों के लिए शुभ रहने वाला है. आइए जानते हैं इन 3 राशियों के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: किचन में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए ये चीजें, हो सकता है आर्थिक संकट!


1. मेष राशि
मंगल का राशि परिवर्तन मेष राशि के लिए शुभ साबित होने वाला है. व्यापारियों को व्यापार में नए अवसर मिलेंगे. अगर आप नया कारोबार शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो समय अनुकूल रहेगा. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो आपको वापस मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों से उनके बॉस बहुत प्रसन्न रहेंगे. आपको मेहनत का फल प्राप्त होगा.


2. तुला राशि
मंगल गोचर से तुला राशि के लोगों के जीवन में बहुत ही सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. जिन लोगों की लाइफ में आर्थिक संकट फिलहाल चल रहा है वो दूर हो सकता है. अगर किसी बीमारी से बहुत समय से परेशान हैं तो वो दूर होगी और सेहत में सुधार होगा. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. पारिवारिक रिश्ते पहले से मजबूत होंगे.


यह भी पढ़ें: Budh Uday 2024: दिवाली से पहले ग्रहों के राजकुमार होने जा रहे हैं उदय, 3 राशियों को होगा जबरदस्त फायदा, बनेंगे धनलाभ के योग!


3. कुंभ राशि
मंगल का राशि परिवर्तन कुंभ राशि के लोगों को भी शुभ परिणाम देगा. दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होंगी. लव लाइफ में पार्टनर के साथ संबंध पहले से अच्छा हो सकता है. जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनका प्रमोशन हो सकता है, पद के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ सकती है. वहीं, जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उन्हें गुड न्यूज मिल सकती है. आपको मनचाही नौकरी का ऑफर प्राप्त हो सकता है.


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.