CM Yogi Nath Sect Akhara in Prayagraj Mahakumbh 2025 (प्रमोद शर्मा): प्रयागराज महाकुंभ के सेक्टर नंबर 18 में भव्य अखाड़ा बनाया जा रहा है. यह अखाड़ा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. जी हां यहीं से उत्तर प्रदेश की सरकार और साधु का का कर्तव्य निभाएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. महाकुंभ का सेक्टर नंबर 18 के बाहर नाथ संप्रदाय के बड़े-बड़े संतों के फोटो लगे हैं. इनमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बालकनाथ,रामनाथ संप्रदाय के बड़े संतों के फोटो हैं. वहां पहरेदारी इतनी सख्त है कि बिना पूछे या बिना अनुमति के परिंदा भी पर नहीं मार सकता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाकुंभ में बन रहा सीएम योगी का अखाड़ा


अखाड़े के बीच में योगी आदित्यनाथ का अखाड़ा रहेगा. यहां से वह अपने दोनों किरदार निभाएंगे मुख्यमंत्री के रूप में और साधु के रूप में. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 जनवरी को प्रयागराज आएंगे. इस दौरान नाथ संप्रदाय के अखाड़े में ध्वज लगाई जाएगी. इसके साथ ही एक व्यक्ति दो किरदार दोनों का निभाएंगे आदित्यनाथ. नाथ संप्रदाय के कर्तव्यों के साथ-साथ यहीं से उत्तर प्रदेश की सरकार का संचालन करेंगे योगी. नाथ संप्रदाय का अखाड़ा महाकुंभ के सेक्टर नंबर 18 में है यहां से संगम गंगा स्नान घाट 3 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर है. 


सीएम योगी के अखाड़े के आसपास महाकुंभ नगर में जर्मन तकनीक से बड़े-बड़े डोम बनाए गए हैं. इसके लिए 70 से ज्यादा टेंट लगाए गए. एक पूरी टेंट सिटी बसा दी गई है. इस टेंट सिटी में श्रद्धालुओं को तमाम सुविधाएं मिलेंगी. चाहे बारिश हो या सर्दी, इस डोम सिटी में रहने वालों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस टेंट सिटी की लाइटिंग फिटिंग सुरक्षा व्यवस्था थ्री लेयर की रहेगी.


नाथ संप्रदाय के संतों की होंगी सभाएं


इस अखाड़े में नाथ संप्रदाय के संतों की सभा होगी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन नाथ संप्रदाय की सभाओं को संबोधित करेंगे. यहीं पर बैठक करके नाथ संप्रदाय के आगामी कार्यक्रम तय होंगे. इसके साथ ही बाकी डोम में प्रदेश के अधिकारियों के साथ सीएम की बैठक हुआ करेगी. नाथ संप्रदाय के अखाड़े में धूनी जला दी गई है. उसके आसपास ही संत-महात्मा तप करने में लगे हैं. 


कहते हैं कि नाथ संप्रदाय उन सभी संतों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे मिलते हैं, जिनके कानों में संप्रदाय की बाली डली हुई हो. उन्हें सीएम से किसी अपॉइंटमेंट की आवश्यकता नहीं होती. नाथ संप्रदाय के बड़े संत बताते हैं कि बेहद प्राचीन संप्रदाय है, जो सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करता है. यह संप्रदाय शिव का परिवार है.


सीएम योगी के अखाड़े में लोगों की जिज्ञासा


कानों में कुंडल और हाथ में चिमटा धारण करने वाले नाथ संप्रदाय के संत बताते हैं कि योगी आदित्यनाथ उनके दिल में बसते हैं. महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अखाड़े को लेकर संतों और अन्य लोगों में बहुत उत्सुकता है. लोग योगी आदित्यनाथ के अखाड़े को देखने के लिए पहुंच रहे हैं और कह रहे हैं योगी जैसा कोई नहीं है. पहली बार कोई मुख्यमंत्री संत के रूप में महा कुंभ में शामिल हो रहा है. लोगो की राय है कि योगी सरकार भी अच्छी चलाते हैं और धर्म की राय पर काम करते हैं और संत उन जैसा कोई नहीं है.


अखाड़ा परिषद कर रही सीएम की तारीफ


अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवींद्र पुरी सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते थम नहीं रहे हैं. वे कहते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और इसके साथ ही अच्छे प्रशासनिक कार्य कुशल क्षमता वाले मुख्यमंत्री भी. वे महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वे प्रयास कर रहे हैं कि इससे बेहतर महाकुंभ आज तक कभी न हुआ हो.