Akshaya Tritiya पर सिर्फ सोना-चांदी नहीं, इन 5 चीजों की भी करें खरीदारी, आएगी धन-दौलत और समृद्धि
Akshaya Tritiya 2024: हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, नया बिजनस शुरू करना जैसे मांगलिक कार्य करना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार इस दिन सोना चांदी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. आज हम आपको सोना-चांदी के अलावा 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको खरीदना शुभ माना जाता है और जीवन में सुख-शांति वास करती है.
1. कौड़ी
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया पर कौड़ी खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. आप इस दिन कौड़ियां खरीदकर मां लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करें और उनको अर्पित कर दें. इसके बाद लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
2. श्रीयंत्र
अक्षय तृतीया पर श्रीयंत्र खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन आप श्रीयंत्र खरीदकर अपने घर के पूजा वाले स्थान पर विधि विधान से स्थापित करें. इसके बाद नियमित रूप से पूजा करें. कहा जाता है कि इससे मां लक्ष्मी कृपा हमेशा बनी रहती हैं.
3. सेंधा नमक
अक्षय तृतीया के दिन सेंधा नमक खरीदने से सुख-सुविधाओं में वृद्धि होती हैं. इसके अलावा सेंधा नमक खरीदने से मानसिक शांति बनी रहती है और तनाव दूर रहता है. धार्मिक मान्यताओं के दिन भूलकर भी इस दिन सेंधे नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.
4. घड़ा
अक्षय तृतीया के दिन घर में मिट्टी का घड़ी खरीदकर लाना बहुत शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि इस दिन मिट्टी का घड़ा खरीदकर लाने से जीवन की आर्थिक समस्याएं कम होती हैं और तरक्की के द्वार खुलते हैं.
5. शंख
अक्षय तृतीया के दिन दक्षिणावर्ती शंख खरीदकर पूजा घर में रखना बहुत शुभ माना जाता है. ये शंख मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि हमेशा बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)