राहु की महादशा देती है राजा जैसा जीवन, 18 साल तक होती है मौज ही मौज
Rahu ki Mahadasha Ka Prabhav: मायावी ग्रह राहु का जीवन पर बड़ा असर होता है. यदि जातक की कुंडली में राहु की महादशा चल रही हो तो उसका जीवन पूरी तरह बदल जाता है.
Rahu ki Mahadasha Ke Upay: ज्योतिष में हर ग्रह की चाल उनके प्रभाव के साथ-साथ ग्रहों की महादशा के बारे में भी बताया गया है. जब व्यक्ति पर ग्रहों की महादशा और उनके अंदर अंतर्दशा चलती है तो उसका जीवन पर बहुत असर पड़ता है. यदि बात राहु की महादशा की हो तो बात और भी खास हो जाती है क्योंकि कुंडली में राहु शुभ हो तो राहु की महादशा जातक को राजा जैसा जीवन देती है. राहु की महादशा 18 साल चलती है और इस दौरान जातक को ऐशोआराम की जिंदगी, ऊंचा पद और पहचान देती है. जानिए राहु की महादशा, उसका प्रभाव और उपाय.
यह भी पढ़ें: हाहाकार मचाने आ रहे शनि, जल्द होगा इन 5 राशि वालों के कर्मों का हिसाब
राहु बदल देते हैं जीवन
यदि जन्मकुंडली में राहु शुभ स्थान पर हो तो राहु की महादशा जातक के लिए वरदान साबित होती है. उसे दुनिया का हर सुख, अपार धन-दौलत, ऊंचा पद और ख्याति मिलती है. वहीं राहु कुंडली में अशुभ स्थिति में हो तो महादशा के 18 साल रो-रोकर कटते हैं. उसे कई तरह की मुसीबतों, संकटों का सामना करना पड़ता है. अशुभ राहु महादशा के दौरान राजा को भी रंक बना देता है.
यह भी पढ़ें: इस दिशा में मुंह करके खाना खाने से घर में बढ़ता है धन, दौलत के साथ मिलती है बेशुमार शोहरत
ये साल कटते हैं सबसे मुश्किल से
राहु की महादशा 18 साल की होती है. राहु की महादशा के 3, 6 और 9वें साल खास रहते हैं. ये साल सकारात्मक व नकारात्मक रहते हैं. वहीं जिन लोगों की कुंडली में राहु अशुभ हो तो उस पर राहु की महादशा के छठे और आठवें साल सबसे ज्यादा कष्टकारी साबित होते हैं.
उसे कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता पाने में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. आर्थिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं. शारीरिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जातक का स्वभाव चिड़चिड़ा और गुस्सैल हो जाता है. वह निराशा का शिकार हो जाता है. साथ ही वह अनैतिक कार्यों में लिप्त हो जाता है. इस कारण उसे जेल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सितंबर में लग रहा चंद्र ग्रहण, 15 दिन बाद तक सतर्क रहें ये लोग, जान लें तारीख-समय
राहु की महादशा के अशुभ प्रभावों से बचने के उपाय
यदि राहु की महादशा बहुत कष्ट दे रही हो तो इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए कुछ उपाय कर लें.
- राहु की महादशा के अशुभ फल से बचने के लिए हर सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करें. साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें. हर शनिवार को बरगद के पेड़ की पूजा करें.
- राहु की महादशा से पीड़ित जातक को लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे उसका आत्मबल मजबूत होता है और उसे चुनौतियों से निपटने में आसानी होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)