Swapna Shastra: सपने में फटे-पुराने नोट दिखने का क्या होता है अर्थ? भविष्य का देते संकेत, स्वप्न शास्त्र में बताया रहस्य
Advertisement
trendingNow12512103

Swapna Shastra: सपने में फटे-पुराने नोट दिखने का क्या होता है अर्थ? भविष्य का देते संकेत, स्वप्न शास्त्र में बताया रहस्य

Swapna Shastra for Money: सपने में कई बार हमें फटे-पुराने नोट दिखाई दे जाते हैं. इस तरह के सपने दिखने का क्या अर्थ होता है. आइए इस बारे में आपको बताते हैं. 

Swapna Shastra: सपने में फटे-पुराने नोट दिखने का क्या होता है अर्थ? भविष्य का देते संकेत, स्वप्न शास्त्र में बताया रहस्य

Swapna Shastra in Hindi: सपनों का संसार भी बड़ा विचित्र है. सोते समय सपने में क्या दिखाई दे जाए, कोई नहीं बता सकता. कई बार ऐसे सपने दिख जाते हैं, जो हमें दुख के सागर में डुबो देते हैं. वहीं कई बार हमें ऐसे सपने नजर आते हैं, जो खुशी से झुमा देते हैं. कई बार हमें सपने में बहुत सारा धन मिलते हुए नजर आता है. क्या इस तरह के सपनों का कोई अर्थ होता है. 

स्वप्न शास्त्र की मानें तो कोई भी स्वप्न बिना वजह नहीं दिखता है. हरेक के पीछे कोई न कोई अर्थ होता है. हर सपना हमें आने वाली घटनाओं के बारे में कुछ संकेत दे रहा होता है, जिसे हमें समझने की जरूरत होती है. आज हम आपको सपने में अचानक अपार धन मिलते देखने के रहस्य के बारे में बताते हैं. 

सपने में धन चोरी होते दिखने का अर्थ

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर आपको कोई ऐसा सपना दिखता है, जिसमें कोई आपका धन चोरी कर रहा है या फिर कोई व्यक्ति आपसे धन मांगने पहुंचा है तो इसे शुभ माना जाता है. इसका अर्थ होता है कि निकट भविष्य में अचानक आपको बड़ा धनलाभ होने जा रहा है. ऐसा सपना दिखने पर नजदीक के मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन करने चाहिए. 

सपने में फटे-पुराने नोट दिखाई देना

अगर सपने में आपको फटे-पुराने नोट दिखाई देते हैं तो यह भविष्य के लिए अशुभ संकेत होता है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, इसका अर्थ होता है कि आने वाले समय में आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. आपकी आमदनी खर्च के मुकाबले कम हो जाएगी, जिससे आपको कष्ट झेलना पड़ सकता है. लिहाजा ऐसा सपना दिखने पर आप किसी जरूरतमंद को दान करें, जिससे उसका प्रभाव घट जाएगा. 

स्वप्न में सिक्कों का खड़कता दिखना

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, अगर आप सपने में सिक्कों को खड़कते यानी आवाज करते हुए देखते हैं तो यह भी अच्छा सपना नहीं माना जाता है. यह सपना इस बात को दर्शाता है कि आने वाले भविष्य में आपको आर्थिक होने की आशंका है. परिवार में कोई बीमार पड़ सकता है. ऐसे में आप दान पुण्य करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news