Rahu Mangal Nakshatra Parivartan 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी बड़े ग्रह समय-समय पर अपनी राशि और नक्षत्र में बदलाव करते रहते हैं. इसका प्रभाव सभी जीवों पर अलग-अलग तरीके से पड़ता है. अगले कुछ दिनों में राहु और मंगल का गोचर होने जा रहा है. ये दोनों ग्रह अलग-अलग प्रकृति के हैं लेकिन जब ये साथ आते हैं तो उसका प्रभाव बहुत सुखद होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैदिक शास्त्रियों के मुताबिक, छाया ग्रह कहे जाने वाले राहु फिलहाल उत्तरा भाद्रपद के द्वितीय पद में विचरण कर रहे हैं. वे 12 जनवरी 2025 (रविवार) को रात 9.11 बजे द्वितीय पद से प्रथम पद में प्रवेश करेंगे. वहीं कल्याणकारी ग्रह कहे जाने वाले मंगल ग्रह भी 12 जनवरी को रात में 11.52 बजे पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे. इसके प्रभाव से 3 राशियों के अच्छे दिनों की शुरुआत होने जा रही है. न केवल उनके धन-भंडार में बढ़ोतरी होगी बल्कि राह में आ रही सारी रुकावटें भी दूर हो जाएंगी. आइए जानते हैं कि इस गोचर से लाभान्वित होने वाली राशियां कौन सी हैं. 


राहु-मंगल गोचर 2025 का राशियों पर प्रभाव


धनु राशि (Dhanu Zodiac)


राहु-मंगल के नक्षत्र परिवर्तन का धनु राशि के जातकों को बहुत फायदा होना जा रहा है. इस गोचर की वजह से आपके भौतिक सुखों में बढ़ोतरी हो सकती है. जॉब कर रहे जातकों के लिए यह बदलाव उत्तम रहेगा. आपकी आमदनी के नए-नए स्रोत बन सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आएगा. आपको कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. कोई नया वाहन खरीदने का भी प्लान कर सकते हैं. 


सिंह राशि (Leo Zodiac)


दोनों प्रमुख ग्रहों का नक्षत्र परिवर्तन आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने का योग है. आपको कई सम्मानों की प्राप्ति हो सकती है. जीवनसाथी के साथ आपका समय शानदार बीतेगा. आप उसके साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं. करियर के लिए गोल्डन टाइम शुरू होगा. बॉस आपके काम से प्रसन्न रहेंगे और वे आपको तरक्की देने पर विचार कर सकते हैं. 


वृष राशि (Taurus Zodiac)


इस राशि के जातक दोनों हाथों से नोट बटोरने के लिए तैयार हो जाएं. आपको किसी पुराने निवेश से शानदार रिटर्न या मुनाफा मिल सकता है. अचानक पैसा आने से आप कोई नई प्रॉपर्टी या गाड़ी खरीदने का फैसला कर सकते हैं. लंबे समय से अटके हुए आपके काम पूरे हो सकते हैं. पुरानी बीमारी से धीरे-धीरे निजात मिलनी शुरू हो जाएगी, जिससे आप राहत महसूस करेंगे. आपकी इच्छाओं की पूर्ति होने लगेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)