Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर ग्रह का खास महत्‍व है और वे जीवन से जुड़े संबंधित क्षेत्र पर अहम असर डालते हैं. ग्रहों की खराब स्थिति अशुभ फल देती है और शुभ स्थिति शुभ फल देती है. इसलिए अशुभ फलों से निजात पाने के लिए कुंडली के कमजोर ग्रहों को मजबूत बनाने या ग्रह दोष दूर करने के लिए उपाय किए जाते हैं. साथ ही व्‍यक्ति के अच्‍छे-बुरे काम, उसकी आदतें भी ग्रहों पर असर डालती हैं. आज हम जानते हैं कि कौनसी बुरी आदत किस ग्रह को कमजोर करती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्य ग्रह: जो लोग सुबह देर से जागते हैं, उनका सूर्य कमजोर हो जाता है. इससे उन्‍हें हर कार्य के लिए संघर्ष करना पड़ता है. उन्‍हें आसानी से कामों में सफलता नहीं मिलती है. 


चंद्रमा ग्रह: जो लोग रोज नहीं नहाते हैं, उनका चंद्रमा कमजोर हो जाता है. अशुभ चंद्रमा जातक को बीमार बनाता है. मानसिक रूप से कमजोर करता है. तनाव देता है. 


बृहस्पति ग्रह: गुरुवार को कपड़े धोने, बाल धोने से गुरु कमजोर होता है. ऐसे लोगों को किस्‍मत का साथ नहीं मिलता है. समाज में मान-सम्‍मान नहीं मिलता है. साथ ही वैवाहिक सुख में कमी आती ळै. 


राहु ग्रह: गंदगी से रहने वाले, बिजली का दुरुपयोग करने वाले लोग अशुभ राहु का दुष्‍प्रभाव झेलते हैं. ऐसे लोग आलसी हो जाते हैं, उनका किसी काम में मन नहीं लगता है. वे मतिभ्रम का शिकार होने लगते हैं. 


बुध ग्रह: कड़वा या बुरा बोलने वाले लोगों का बुध कमजोर हो जाता है. इससे जातक आर्थिक तंगी का शिकार हो जाता है. उसकी निर्णय क्षमता कमजोर होती है. असफलता मिलती है. 


मंगल ग्रह: नाखून चबाने की आदत मंगल ग्रह को कमजोर करती है. इन लोगों को आंख से जुड़ी परेशानी हो सकती है. इसके अलावा साहस की कमी बनते काम बिगाड़ देती है. 


शुक्र ग्रह: जो लोग अस्‍त-व्‍यस्‍त रहते हैं, अपने बाल नहीं बनाते हैं, बेड पर बैठकर खाना खाते हैं. उनका शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है. इससे जीवन में भौतिक सुख नहीं मिलता है. वैवाहिक जीवन में समस्‍याएं आती हैं. 


केतु ग्रह: जानवरों को सताने, मारने से केतु ग्रह कमजोर होता है. ऐसे जातक का मन हमेशा अशांत रहता है, उन्‍हें किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है. 


शनि ग्रह: पैरों को हिलाते रहने की आदत शनि कमजोर करती है. ऐसे लोगों को सेहत संबंधी समस्‍याओं के अलावा कई तरह के कष्‍टों का सामना करना पड़ता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)