Vaishakh Month Rashifal: हिन्दू नववर्ष के पहले महीने यानी चैत्र माह की समाप्ति 23 अप्रैल को हो गई. साथ ही दूसरा महीना वैशाख का शुभारंभ हो गया. हिन्दू धर्म में वैशाख महीना बहुत पवित्र माना जाता है. इस महीने में गर्मी बहुत भीषण होती है इसलिए पंखा, वस्त्र, चप्पल, जल का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. आज हम आपको इस महीने की 4 लकी राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए ये महीना काफी खास रहने वाला है और खूब सफलता लेकर आएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए वैशाख का महीना काफी अच्छा साबित हो सकता है. व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा, कारोबार का विस्तार हो सकता है. आप इस महीने में किसी नई संपत्ति या वाहन के मालिक बन सकते हैं. जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनको मनचाही जॉब का ऑफर आ सकता है. आय के नए सोर्स बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.



2. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए हिन्दू नववर्ष का दूसरा महीना शुभ रहने वाला है. नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन किया जा सकता है. इसके अलावा आपका ट्रांसफर भी किया जा सकता है, तैयार रहें. आकस्मिक धनलाभ के संयोग बनेंगे. बिजनैस कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा, कोई नई डील आपके हाथ लग सकती है. दांपत्य जीवन की समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. 



3. कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को वैशाख के महीने में बहुत लाभ होने वाला है. नौकरी कर रहे लोगों की सैलरी में वृद्धि हो सकती है. साथ ही किसी सीनियर से आपको भरपूर सपोर्ट मिल सकता है. इससे आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. मन का तनाव दूर होगा और पॉजिटिव महसूस करेंगे. आय के नए स्त्रोत भी बन सकते हैं. निवेश करने के लिए समय अच्छा रहेगा, भविष्य में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: इन 5 लोगों से भूलकर भी न करें अपने दुख का जिक्र, हो सकता है बड़ा पछतावा


 


4. मीन राशि
मीन राशि के जातकों को वैशाख में कई नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. जो विद्यार्थी विदेश जा कर पढ़ाई करने का विचार कर रहे हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा. जो बच्चे प्रतियोगिक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हे सफलता हासिल हो सकती है. जो लोग सिंगल हैं उन्हें कोई पार्टनर मिल सकता है. साथ ही पारिवारिक रिश्ते भी मजबूत होंगे और माता-पिता के साथ कहीं घूमने का भी प्लान बना सकते हैं.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)