Horseshoe Benefits: वास्तु शास्त्र में घोड़े की नाल को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं. घोड़े की नाल का संबंध शनि से होता है. बता दें कि घोड़े की नाल लोहे से बनी होती है और अगर घोड़े की नाल की अंगूठी पहन ली जाए, तो गरीब को भी अमीर होने में देर नहीं लगेगी. वहीं, मुश्किल काम भी घोड़े की नाल के उपाय से आसान हो जाता है. जानें वास्तु शास्त्र में घोड़े की नाल को लेकर किन उपायों का जिक्र किया गया है और इसके लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shani Effect: शनि के तांबे के पाये इन राशि वालों के लिए रहेंगे लकी, कुंभ समेत इन लोगों का शुरू हो गया गोल्डन पीरियड
 


घोड़े की नाल को लेकर क्या कहता है वास्तु शास्त्र 


वास्तु शास्त्र में हर एक धातु का अपना अलग महत्व है. सोना, चांदी, तांबा, पारद, कांसा, पीतल, अष्टधातु आदि धातुओं के साथ लोहे का भी विशेष महत्व है. बता दें कि घोड़े की नाल लोहे से बनी होती है और शनिदेव का प्रतिनिधित्व करती है. घोड़े की नाल को वास्तु सिद्धांतों के साथ अगर लगाया जाए, तो व्यक्ति को विशेष लाभ होता है. वहीं, व्यक्ति को सौभाग्य और समृद्धि के साथ कई तरह की परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है. 


घोड़े की नाल के उपाय 


वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप घोड़े की नाल के उपाय कर रहे हैं, तो इसके लिए काले घोड़े की नाल के उपाय फायदेमंद रहते हैं. वहीं, कुछ खास उपायों के लिए अन्य रंग के घोड़ों की नाल का भी इस्तेमाल किया जाता है. इन वास्तु नियमों का पालन करके विशेष लाभ उठाया जा सकता है.


Vrishabh Sankranti 2024: वृषभ संक्रांति पर करें सूर्य देव से जुड़ा ये छोटा सा काम, करियर में भरेंगे ऊंची उड़ान
 


- वास्तु जानकारों के अनुसार अगर पुरुष घोड़े की नाल से बनी अंगूठी दाहिने हाथ और महिला बाएं हाथ की मध्यमा उंगली में पहनते हैं, तो इससे लाभ होता है. वहीं, काले घोड़े की नाल से बनी अंगूठी धारण करने से शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या का प्रभाव खत्म होता है. 


- इसके अलावा अगर आप व्यापार में लाभ कमाना चाहते हैं या फिर धन वृद्धि के लिए घोड़े की नाल को घर या दुकान के मेन गेट के चौखट पर लगाने से लाभ होगा.  


- तिजोरी या फिर धन रखने वाले स्थान पर काले घोड़े की नाल रखने से घर में कभी भी रुपयों-पैसों की कमी नहीं होती.


- वास्तु के अनुसार अनाज भंडार वाले कमरे में घोड़े की नाल रखने से घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है. और अन्न भंडार कभी खाली नहीं होते. 


- बता दें कि घर के मेन गेट के चौखट पर काले घोड़े के दाहिने पैर की नाल को यू आकार में काट कर बांधने से कंगाल व्यक्ति भी अमीर हो जाता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)