Vastu Tips: जिंदगी में धन कमाना बहुत कठिन काम है. इसके लिए इंसान को कमर-तोड़ मेहनत करनी होती है. लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि आप पैसे तो कमा रहे हैं लेकिन आपके घर में बरकत नहीं आ रही है. ऐसे में इसका असर न सिर्फ काम करने वाले पर पड़ता है बल्कि घर के सभी सदस्यों पर इसका प्रभाव इसपर पड़ता है. तो आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसके करने मात्र से घर में पैसे भर जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी असरदार है ये उपाय


दरअसरल, होता ये है कि जब भी घर में बरकत नहीं मिलती है तो घर की खुशहाली भी चली जाती है. कमाने वाला शख्स पैसा तो कमाता है लेकिन पैसे घर में टिक नहीं पाते हैं. कमाए गए पैसे या तो किसी बीमारी में खर्च हो जाता है या किसी भी तरीके से घर से बाहर निकल जाता है. अगर आप इस तरह की परेशानी से जूझ रहे हैं तो मान्यता के मुताबिक आपके लिए ये उपाय काफी असरदार है.


वास्तु दोष को करें ठीक


वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में आर्थिक संकट लगातार बन गया है तो उसके लिए ये दो खास मूर्तियां स्थापित कर दें. क्योंकि धन की तंगी दूर करने के लिए माता लक्ष्मी और कुबेर जी की मूर्ति को पूजा घर में रख दें और रोजाना इनकी पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने के बाद आप आर्थिक संकट से निकल जाएंगे.


ऐसे घर में रहती हैं मां लक्ष्मी


इसके अलावा घर को साफ-सुथरा रखें. माना जाता है कि घर में साफ घर में माता लक्ष्मी का वास होता है. अगर आप घर को गंदा रखेंगे तो मान्यता के मुताबिक माता लक्ष्मी घर से निकलकर बाहर चली जाती हैं. इसके अलावा घर में कपड़े और अन्य सामान बेतरतीब तरीके से न रखें. क्योंकि, सुसज्जित तरीके से रखे हुए सामना देखने में भी अच्छा लगता है और वास्तु के हिसाब से भी शुभ माना जाता है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)