शाम में किए ये काम तो घर में होगा अलक्ष्मी का वास, हमेशा के लिए दरिद्रता डाल लेगी डेरा
Astro Tips for Evening: ज्योतिष शास्त्र में शाम के समय कुछ कामों को करने की मनाही की गई है. ये काम करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर में अलक्ष्मी का यानी गरीबी का वास हो जाता है.
What not to do after Sunset: हर व्यक्ति खूब सुख-समृद्धि चाहता है ताकि उसका और उसके परिजनों का जीवन अच्छे से गुजरे. इसके लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत करता है, धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने की कोशिश करता है. लेकिन कई बार सारी कोशिशें असफल होती हैं. उसके जीवन में नकारात्मक घटनाएं होती हैं. घर में गरीबी डेरा डाल लेती है. तरक्की करने की कोशिशें नाकाम होती हैं. इसके पीछे कई बार व्यक्ति द्वारा जाने-अनजाने में किए गए ऐसे काम जिम्मेदार होते हैं, जो मां लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं. धर्म-शास्त्रों में कुछ ऐसे कामों के बारे में बताया गया है, जो शाम के समय यानी कि सूर्यास्त के बाद नहीं करने चाहिए.
यह भी पढ़ें: 4 राशि वालों को मिलेगी सारी समस्याओं से 'आजादी', एक महीने तक मनाएंगे जश्न, खुश कर देगी वजह
सूर्यास्त के बाद ना करें ये काम
शाम को सूर्यास्त के बाद कुछ कामों को करना अपने हाथों मुसीबतों, गरीबी, दुखों को बुलावा देना है. ये काम करने से घर में लक्ष्मी जी की बहन अलक्ष्मी का वास हो जाता है. अलक्ष्मी आर्थिक तंगी, नुकसान, नकारात्मकता का प्रतीक हैं.
सूर्यास्त के समय सोना - कभी भी सूर्यास्त के समय सोने की गलती ना करें. यह समय देवी-देवताओं की पूजा करने, संध्या वंदन करने का होता है. इस समय सोने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और घर में दरिद्रता का वास हो जाता है.
यह भी पढ़ें: महिला नागा साधु बनना बेहद मुश्किल, जीते जी करने पड़ते हैं ऐसे भयानक काम!
सूर्यास्त के समय कपड़े धोना - सूर्यास्त के समय कपड़े धोना बहुत अशुभ होता है. बल्कि कपड़े धोने जैसा काम शाम होने से कुछ घंटे पहले ही निपटा लेना चाहिए. शाम को या रात को कपड़े धोने से नकारात्मकता बढ़ती है.
झाड़ू-पोंछा करना - शाम के समय मां लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती हैं और घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है. चूंकि लक्ष्मी जी उन्हीं जगहों पर वास करती हैं जहां साफ-सफाई हो. लिहाजा साफ-सफाई दिन में ही कर लें. शाम को साफ-सफाई करने से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं. ऐसे घर में धन नहीं टिकता है. ना ही मान-सम्मान रहता है. घर में झगड़े-कलह होते हैं.
यह भी पढ़ें: ये 4 राशि वाली लड़कियों में होती है एक ऐसी खास बात, हर लड़का रखता है अपनाने की चाहत
शारीरिक संबंध बनाना - शाम के समय स्त्री-पुरुष शारीरिक संबंध ना बनाएं. इससे ना केवल देवी-देवता नाराज होते हैं, बल्कि इस समय गर्भधारण से उत्पन्न संतान का जीवन भी कष्टदायी होता है.
शाम को पैसों का लेन-देन - शाम के समय कभी भी पैसों का लेन-देन ना करें. इससे धन की देवी लक्ष्मी माता नाराज होकर चली जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)