Kharmas 2024 Effects: हिंदू पंचांग के मुताबिक वर्ष में 2 बार खरमास लगता है. आज ही सूर्य देव धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं. जिसके साथ ही वर्ष का दूसरा और अंतिम खरमास भी शुरू हो जाएगा. इस दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्यों को करने की मनाही हो जाती है. खरमास के शुरू होने का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इस बार खरमास में 3 राशियां सबसे ज्यादा प्रभावित होने जा रही हैं. आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खरमास 2024 से प्रभावित होने वाली राशियां


वृश्चिक (Scorpio)


यह खरमास आपके लिए कभी खुशी-कभी गम वाला साबित होगा. आपके जमा धन में कमी हो सकती है या आमदनी के स्रोत घट सकते हैं. इस दौरान परिवार और दोस्तों के साथ आपकी बॉन्डिंग मजबूत होगी. मुश्किल वक्त में वे आपको सहारा देंगे, जिससे यह खराब समय निकल जाएगा. इस खरमास में आप प्रतिदिन तांबे के लोटे में कुमकुम मिले जल से सूर्य देव को अर्घ्य प्रदान करें. इससे आपको लाभ होगा. 


कन्या (Virgo)


इस राशि के जो जातक लंबे वक्त से विदेश जाने की योजना बना रहे थे, उनके लिए यह वक्त अच्छा रहने वाला है. आपका सपना पूरा हो सकता है. इसके लिए रोजाना सुबह उठते ही अपनी मां के चरण स्पर्श करना शुरू कर दें. आपको हृदय से जुड़ी कुछ बीमारियां घेर सकती हैं. लिहाजा तला-भुना खाने से बचें और बाहर की वस्तुएं न खाएं. अपने नौकरी-कारोबार पर ध्यान दें.


तुला (Libra)


खरमास के दौरान सूर्य के प्रभाव से आपकी ऊर्जा का स्तर बढ़ा रहेगा और आप कोई नया बिजनेस शुरू करने का प्लान कर सकते हैं. महिलाओं को पीठ दर्द की दिक्कत हो सकती है. गर्भधारण की सोच रही महिलाओं के लिए फिलहाल समय ठीक नहीं रहेगा. उन्हें इससे बचना चाहिए वरना बच्चे को दिक्कत हो सकती है. शुभ लाभ के लिए प्रतिदिन मंदिर जाकर भगवान को पीले फूल अर्पित करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)