Pratapgarh News: रुपय के लेनदेन को लेकर हत्या का किया प्रयास, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2560210

Pratapgarh News: रुपय के लेनदेन को लेकर हत्या का किया प्रयास, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

Pratapgarh News: रुपय के लेनदेन को लेकर हत्या का प्रयास करने के मामले में प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

Pratapgarh News: रुपय के लेनदेन को लेकर हत्या का किया प्रयास,  पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

Pratapgarh News: रुपय के लेनदेन को लेकर हत्या का प्रयास करने के मामले में प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पीड़ित की बाइक भी बरामद कर ली है.

अरनोद थाना अधिकारी हजारीलाल ने बताया कि बीती 14 नवंबर को मानपुरा निवासी आजाद ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि उसकी अरनोद स्थित दुकान पर जब वह बैठा हुआ था. देवल्दी निवासी शाहिद खान अपने साथियों इकबाल खान,इब्राहिम खान और कालू खान के साथ दुकान पर आया और धमकी देते हुए कहा कि तूने हमारी शिकायत पुलिस में की है और जो रुपए मांगे थे. वह भी नहीं दे रहा है.

बात करते हुए उसने सर पर पिस्टल तान दी. इस दौरान इसके शाहिद के साथियों ने कहा कि इसको ऐसे नहीं तड़पा तड़पा कर मारेंगे और मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले.

जांच के बाद पुलिस ने इस प्रकरण में शाहिद खान और इब्राहीम खान को गिरफ्तार कर लिया. मामले में फरार चल रहे कालू खान को भी आज जब पुलिस पकड़ने पहुंची तो वह भाग निकला. इस पर डेढ़ किलोमीटर तक पुलिस ने पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेह पर पीड़ित की बाइक भी बरामद की हैं.

Trending news