Dhan Prapti Mantra: शुक्रवार को पूजा के बाद ये काम भरेगा खाली झोलियां, चंद दिनों में लग जाएगा पैसों का अंबार
Maa Lakshmi Mantra: शास्त्रों में कहा गया है कि मां लक्ष्मी का स्वभाव काफी चंचल है. वे कभी भी एक जगह पर ज्यादा समय तक नहीं ठहरती हैं. ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए नियमित रूप से श्रद्धा भाव से पूजा की जाए तो घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इससे भाग्य में वृद्धि होती है. जानें.
Maa Lakshmi Puja Vidhi: हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को शुक्रवार का दिन समर्पित है. कहते हैं कि अगर विधिविधान के साथ मां लक्ष्मी की पूजा की जाए, तो व्यक्ति को जीवन में सभी सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. साथ ही, इस दिन लक्ष्मी वैभव के व्रत रखने की भी मान्यता है. कहते हैं मां लक्ष्मी किसी भी जगह लंबे समय तक नहीं ठहरती. और अगर श्रद्धा भाव से नियमित रूप से उनकी पूजा और मंत्रों का जाप किया जाए, तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों पर कृपा बरसाती हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं. साथ ही,मां लक्ष्मी की कृपा से आय और भाग्य में वृद्धि होती है. अगर आप भी घर में सुख-शांति और धन-वैभव पाना चाहते हैं, तो शुक्रवार के दिन पूजा के समय इन मंत्रों का जाप अवश्य करें. आइए जानें इन मंत्रों के बारे में.
शुक्रवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप
व्यापार वृद्धि मंत्र
ॐ ऐं श्रीं महालक्ष्म्यै कमल धारिण्यै गरूड़ वाहिन्यै श्रीं ऐं नमः
सुख-समृद्धि हेतु मंत्र
या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी।
या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥
या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी।
सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती ॥
श्री महालक्ष्मी गायत्री मंत्र
ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि
तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ॥
ऋण मोचन मंत्र
॥ ॐ नमो ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्लीं क्लीं श्रीं लक्ष्मी मम गृहे धनं देही चिन्तां दूरं करोति स्वाहा ॥
सुख प्राप्ति मंत्र
ब्रह्मा मुरारिस्त्रिपुरान्तकारी, भानुः शशी भूमिसुतो बुधश्व ।
गुरूश्व शुक्रः शनिश्राहुक, तवःकुर्वन्तु सर्वे मम सुप्रभातम ।।
नमामि देवदेवशं भूतभावनमव्ययम्।
दिवाकरं रविं भानुं मार्तण्डं भास्करं भगम्।
जय लोकप्रदीपाय जय भानो जगत्पते। जय कालजयानन्त संवत्सर शुभानन ।
धन प्राप्ति मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रिभुवन महालक्ष्म्यै अस्मांक दारिद्र्य नाशय प्रचुर धन देहि देहि क्लीं ह्रीं श्रीं ॐ ।
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं सौं ॐ ह्रीं क ए ई ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं सकल ह्रीं सौं ऐं क्लीं ह्रीं श्री ॐ।
ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृहे धनं पूरय पूरय चिंतायै दूरय दूरय स्वाहा ।
कुबेर मंत्र
ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥
लक्ष्मी ध्यान मंत्र
सिन्दूरारुणकान्तिमब्जवसतिं सौन्दर्यवारांनिधिं,
कोटीराङ्गदहारकुण्डलकटीसूत्रादिभिर्भूषिताम् ।
हस्ताब्जैर्वसुपत्रमब्जयुगलादर्शंवहन्तीं परां,
आवीतां परिवारिकाभिरनिशं ध्याये प्रियां शार्ङ्गिणः ॥ १ ॥
भूयात् भूयो द्विपद्माभयवरदकरा तप्तकार्तस्वराभा,
रत्नौघाबद्धमौलिर्विमलतरदुकूलार्तवालॆपनाढ्या ।
नाना कल्पाभिरामा स्मितमधुरमुखी सर्वगीर्वाणवनद्या,
पद्माक्षी पद्मनाभोरसिकृतवसतिः पद्मगा श्री श्रिये वः ॥ २ ॥
वन्दे पद्मकरां प्रसन्नवदनां सौभाग्यदां भाग्यदां,
हस्ताभ्यामभयप्रदां मणिगणैर्नानाविधैर्भूषिताम् ।
भक्ताभीष्टफलप्रदां हरिहरब्रह्मादिभिस्सॆवितां,
पार्श्वे पङ्कजशङ्खपद्मनिधिभिर्युक्तां सदा शक्तिभिः ॥ ३ ॥
बिल्ली के रास्ता काटने पर आप भी रुकते हैं? जानें अंधविश्वास और वैज्ञानिक कारण
खुशखबरी! अगले 3 दिन इन राशि वालों के घर अचानक से बरसेगा अथाह पैसा, सोने-चांदी से भर जाएंगे धन भंडार
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)