नई दिल्ली: राशि (Zodiac Signs) इंसान के अंदर का दर्पण होती है. राशि के मुताबिक ही व्यक्ति का नामकरण किया जाता है. राशि के अनुसार किसी का भी व्यवहार, आदतें आदि चीजों के बारे में पता लगाया जाता है. किसी के स्वभाव को समझने में राशि काफी अहम भूमिका अदा कर सकती है. अगर किसी को ज्योतिश शास्त्र की जानकारी हो तो वह सामने वाले व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बता सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राशि के अनुसार होते हैं कुछ राज
व्यक्ति की राशि के हिसाब से उसके स्वभाव को काफी हद तक समझा जा सकता है. आमतौर पर माना जाता है कि एक राशि के जातकों का स्वभाव और आदतें भी एक सी होती हैं. राशि के अनुसार जानिए कि कौन अपने दिल में किस तरह के राज छिपाकर रखता है.


यह भी पढ़ें- राशि के अनुसार जानिए अपना शुभ रंग, सुख-समृद्धि के साथ ही हासिल होगी सफलता


मेष- इस राशि के जातक ऐसी किसी बात पर यकीन नहीं करते, जिसका कोई ठोस प्रमाण न हो.
वृषभ- इस राशि के जातकों के दिमाग में कई तरह के विचार चलते रहते हैं, जिनमें से ये एक को चुनने में उलझन महसूस करते हैं.
मिथुन- इस राशि के जातक बिना सोचे-समझे किसी से भी कमिटमेंट नहीं करते हैं.


यह भी पढ़ें- राशि के अनुसार लोगों को अपने पार्टनर से होती हैं ये उम्मीदें


कर्क- इस राशि के जातक चेहरे और व्यवहार से मजबूत नजर आते हैं लेकिन स्वभाव में बिल्कुल विपरीत होते हैं.
सिंह- इस राशि के जातक किसी को मानसिक पीड़ा नहीं पहुचांते हैं और न्याय में विश्वास रखते हैं.
कन्या- इस राशि के जातक अपना हर फैसला खुद लेना पसंद करते हैं.


यह भी पढ़ें- हर राशि के जातकों के सामने आती हैं अलग तरह की समस्याएं


तुला- इस राशि के जातक खरीदारी करते समय सामान की कीमत नहीं देखते हैं.
वृश्चिक- इस राशि के जातकों को अचानक तेज गुस्सा आता है लेकिन इसके पीछे कोई मकसद छिपा हुआ नहीं होता है.
धनु- इस राशि के जातक केवल अपनी नैतिकता और सिद्धांतों का पालन करते हैं.


यह भी पढ़ें- राशि के अनुसार जानिए अपनी सबसे बड़ी कमजोरी, फायदे में रहेंगे आप


मकर- इस राशि के जातक हमेशा न्याय और पेशेवर लोगों पर ही विश्वास करते हैं.
कुंभ- इस राशि के जातक अपनी भावनाओं को छिपाकर रखने में माहिर होते हैं.
मीन- इस राशि के जातक जल्दी भावुक हो जाते हैं, जो उनके चेहरे पर साफ दिखाई देता है.


धर्म, राशि व वास्तु से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें