Children Born On Saturday: शनिवार के दिन जन्मे बच्चे होते हैं अलग, जानें इनके स्वभाव की कुछ खास बातें
Saturday Born People: हर दिन जन्मे बच्चे की अपनी एक खासियत होती है. शनिवार के दिन पैदा होने वाले बच्चे अपने में मस्त रहते हैं. लेकिन अगर गलती से भी कोई इनका अपमान कर दे तो ये जिंदगी पर उस बात को नहीं भूलते.
Children Born On Saturday: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव और व्यक्तित्व अलग होता है. ये उसकी राशि, जन्म तिथि और जन्म दिन पर निर्भर करता है. ज्योतिष शास्त्र में हर दिन का अपना अलग महत्व होता है. और उसी के आधार पर जातकों का स्वभाव निर्धारित होता है. सप्ताह के जिस दिन बच्चे का जन्म होता है, उसमें दिन के हिसाब से गुण देखे जा सकते हैं. शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. इसलिए आज हम जानेंगे शनिवार के दिन जन्मे बच्चों के बारे में. ऐसे में इन बच्चों पर शनिदेव का प्रभाव जीवनभर देखने को मिलता है.
शनिवार के दिन जन्मे बच्चों का स्वभाव
ये भी पढ़ें- International Yoga day 2022: सभी ग्रहों को प्रसन्न करने के लिए सूर्य देव की समक्ष करें योग, जानें इसका सबसे उत्तम समय
बच्चे की शीरिरक बनावट और व्यक्तित्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार को जन्म लेने वाले जातकों पर शनि ग्रह का प्रभाव देखने को मिलता है. इनका रंग सांवला या गहरा होता है. ये जातक खुद में मस्त रहते है. वहीं, अगर इनका कोई अपमान कर दे तो ये जीवनभर नहीं भूलते. ये काफी संभल कर चलते हैं इसी कारण लोग इन्हें आलसी भी समझते हैं. किसी भी बात का जवाब तर्क के साथ देने में यकीन करते हैं. इतना ही नहीं, अच्छे लोगों को बुरा और बुरे लोगों को अच्छा समझने की भूल अक्सर करते हैं.
जानें इनका करियर
ये भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु में घर के फर्श को लेकर बताई गई हैं ये जरूरी बातें, घर की दक्षिण दिशा को लेकर रखें खास ख्याल
शनिवार के दिन जन्मे लोग बहुत मेहनती होते हैं और किसी भी प्रकार की मेहनत करने से पीछे नहीं हटते. हर तरह की मेहनत के लिए सदैव तैयार रहते हैं. फिर चाहे शारीरिक मेहनत हो या मानसिक. इस दिन जन्म लेने वाले जातक हालांकि बहुत योग्य होते हैं, लेकिन ये उतना मान-सम्मान नहीं पा पाते, जितना इन्हें मिलना चाहिए. इन लोगों को सफलता देर से हासिल होती है.
शनिवार को जन्मे लोगों का स्वभाव
- ये जातक मेहनती होते हैं. इतना ही नहीं, अपनी मेहनत से भाग्य भी पलट देते हैं. जो करने की ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं.
- इनके इरादे नेक होते हैं और लक्ष्य को थामे रहते हैं. इसलिए जीवन में वे सब कुछ हासिल करते हैं, जो इन्हें चाहिए होता है.
- मदद के लिए कभी पीछे नहीं हटते. दान-पुण्य में भी आगे होते हैं.
- शनिवार के दिन जन्मे लोगों को शुरुआत में परेशानियों से गुजरना पड़ता है, लेकिन बाद में ये खुशियां से भरी लाइफ जीते हैं.
- इन जातकों में गुस्सा थोड़ा ज्यादा होता है. छोटी-छोटी बात पर जल्दी गुस्सा आ जाता है.
- ये जातक योग्य होते हैं लेकिन फिर भी मान-सम्मान कम पाते हैं. कई बार परिस्थितियां इन्हें बुरा बनवा देती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)