Thursday Remedies: गुरुवार को क्या करें और क्या न करें, जानिए यहां
Thursday Remedies: गुरुवार को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का दिन माना जाता है. गुरुवार (Thursday) के दिन कुछ कार्यों को करना शुभ और कुछ कार्यों को करना अशुभ माना गया है. जानिए गुरुवार के दिन कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से कार्य नहीं करने चाहिए.
नई दिल्ली. गुरुवार को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का दिन माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना (Lord Vishu Puja) की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार (Thursday) को भगवान विष्णु की पूजा करने से सभी कष्ट समाप्त होते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है (Thursday Remedies).
गुरुवार के दिन क्या करें और क्या न करें
ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, बृहस्पति ग्रह की अनुकूलता के लिए कुछ ऐसे कार्य हैं, जो गुरुवार को करने वर्जित होते हैं. अगर आप गुरुवार को ये कार्य करते हैं तो खुद ही जीवन में संकट को बुलावा देते हैं वहीं, गुरुवार के दिन कुछ कार्य करने बेहद शुभ माने जाते हैं. जानिए गुरुवार को कौन से कार्य करने चाहिए और कौन से कार्य नहीं करने चाहिए (Thursday Remedies).
यह भी पढ़ें- Astrological Remedies: इन उपायों को आजमाने से दौड़ा चला आएगा प्यार, बरसेगी ईश्वर की कृपा
गुरुवार को करने चाहिए ये काम
1. गुरुवार का भगवान बृहस्पति का दिन माना जाता है. गुरुवार के दिन पीले वस्त्र पहनने से लाभ मिलता है.
2. गुरुवार को मस्तक पर केसर का तिलक लगाना शुभ होता है. ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह का प्रतिकूल प्रभाव आप पर बना रहता है.
3. गुरुवार को पीले चने की दाल बनानी शुभ मानी जाती है. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है.
4. गुरुवार को घर से राई का दाना खाकर निकलना शुभ माना जाता है. इसलिए गुरुवार के दिन राई का दाना खाकर ही घर से निकलें.
5. बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार को साधु और सौभाग्यवती स्त्री को पीले वस्त्र दान करें.
यह भी पढ़ें- Photos: बेहद रहस्यमयी है Female Naga Sadhu की दुनिया, जान कर हैरान रह जाएंगे आप
गुरुवार को भूल से भी न करें ये काम
1. गुरुवार को पिता, गुरु और साधु-संतों का अपमान नहीं करना चाहिए क्योंकि ये सभी बृहस्पति का प्रतिनिधित्व करते हैं.
2. गुरुवार को भूल से भी घर में खिचड़ी न तो बनाएं और न ही सेवन करें.
3. गुरुवार को महिलाओं का बाल धोना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह का प्रकोप आपको सहना पड़ सकता है. कहा जाता है कि गुरुवार को बाल धोने से सुख-समृद्धि में कमी आती है.
4. गुरुवार को नाखून काटना अशुभ माना जाता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
5. इस दिन पुरुषों को दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए. इससे बृहस्पति ग्रह कमजोर होता है, जिसकी वजह से जीवन में कष्ट आते हैं.
6. गुरुवार को बाल कटवाना अशुभ माना गया है. गुरुवार को बाल कटवाने से बनते हुए काम भी बिगड़ने लग जाते हैं.