Mirror Tips: अक्सर देखा गया है कि लोगों के घरों में चेहरा देखने वाला शीशा यानी मिरर टूट जाता है तो लोग आलस्य में उसे नहीं हटाते हैं और जब भी बाजार से घर लौटते हैं तब उन्हें उसके बारे में याद आता है कि उसे हटा देना चाहिए फिर विचार करते हैं कि अबकी बार जब बाजार जाएंगे तो नया शीशा जरूर लेकर आएंगे. इसी तरह यदि कहीं किसी लकड़ी के सामान में दीमक लग गई है तो लकड़ी का पाउडर नीचे फर्श पर गिर रहा है तो भी वह उसे नजरंदाज करते रहते हैं और कभी बहुत याद भी आ गई तो कारपेंटर को फोन कर बता देते हैं कि इस तरह की समस्या हो गई है और जब मौका मिले तब घर पर आकर देख लेना कि क्या करना है. यह दोनों ही चीजें अपशगुन करती हैं. इस लेख में हम बताएंगे कि आखिर इनसे क्या होती है घर परिवार में हानि और इन्हें क्यों नहीं घर पर रखना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शीशा चिटका तो समझ लीजिए बीमारी को मिल गया न्योता  


 


ये भी पढ़ें- Mangal Gochar: 27 जून से इन राशियों के जीवन में मचेगी हलचल, मंगल ग्रह का मेष में गोचर मचाएगा तबाही
 


सामान्यतः लोग शगुन और मुहूर्त पर ध्यान नहीं देते हैं किंतु यह दोनों ही चीजें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोगों को घरों में खिड़की का शीशा टूटा है या नहाने के बाद चेहरा देखने वाला शीशा किसी कोने से चिटका होता है, लोग सोचते हैं कि अभी तो यह एक कोने में ही चिटका है, इससे काम तो चल ही रहा है. यदि आप भी इसी तरह से सोचते हैं तो समझ लीजिए यह गलत है, घर की खिड़की में टूटा हुआ शीशा लगा है या फिर चिटके हुए शीशे में आपका पूरा परिवार लगातार अपना चेहरा देख रहा है तो समझ लीजिए आप अपने घर में किसी रोग, बड़ी बीमारी को न्योता दे रहे हैं. आप तय मानिए कि महीने भर के भीतर ही कोई बीमार होगा और उसके इलाज पर पैसा खर्च होगा. 



न रखें मोबाइल का टूटा स्क्रीन या टेम्पर्ड 


मोबाइल तो आज हर हाथ में होता है और कई बार यह हाथ से छूट कर गिर भी जाता है, ऐसे में मोबाइल भले ही चालू रहे किंतु उसका टेम्पर्ड या स्क्रीन टूट जाता है. अब आप उस खंडित स्क्रीन या टेम्पर्ड को लगातार देखेंगे तो आपके मानस पटल पर उसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा, नकारात्मकता बढ़ेगी. इसी तरह आप जो वाहन चलाते हैं यदि उसका ग्लास टूट गया है तो उसे भी यूं ही न छोड़ दें बल्कि टूटते ही बदला लेना चाहिए. 


 


ये भी पढ़ें-  Yogini Ekadashi 2022: योगिनी एकादशी के दिन करें इन चीजों का दान, भगवान विष्णु में बरसेगी कृपा



घरों में कहीं दीमक लग जाए तो तो करें उपचार


कई बार घरों में लकड़ी के सामान में दीमक लग जाती है, यदि अधिक दीमक लग रही है तो तुरंत ही उसका उपचार कराना चाहिए क्योंकि यह दीपक भू स्वामी या मकान मालिक को धीरे धीरे तनाव देने का काम करती है. यदि यही दीमक घूमते हुए नार्थ - ईस्ट यानी उत्तर - पूर्व  तक पहुंच गई हो तो दिमाग में उलझन पैदा करेगी और  बच्चों का काम भी नहीं बनेगा, या बनते - बनते रुक जाएगा.



 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)