Bada Mangal 2023: कृपा बरसाने के तैयार बैठे हैं बजरंगबली,बड़ा मंगल पर बस कर लें ये आसान से काम
Jyeshth Month Tuesday: हनुमान जी की पूजा करने के लिए मंगलवार का दिन सबसे शुभ होता है. इस दिन पूजा करने से हनुमान जी सभी कष्टों से मुक्ति दिलाकर आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. लेकिन ज्येष्ठ माह के मंगलवार का विशेष महत्व है.
Bada Mangal 2023: हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का विशेषमहत्व बताया गया है. ज्येष्ठ माह में आने वाले हर मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. यह दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन बजरंगबली के वृद्ध स्वरुप की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से हर संकट से छुटकारा पाया जा सकता है. इस दिन किए कुछ पाए भी शुभ फल देते हैं. आइए जानते हैं किस दिन है बड़ा मंगल और इस दिन किन उपायों को करना चाहिए.
ज्येष्ठ माह में पड़ने वालें बड़ा मंगल की तारीखें
ज्येष्ठ महीने पहला बड़ा मंगल- 09 मई 2023.
ज्येष्ठ महीने दूसरा बड़ा मंगल- 16 मई 2023.
ज्येष्ठ महीने तीसरा बड़ा मंगल- 23 मई 2023.
ज्येष्ठ महीने चौथा बड़ा मंगल- 30 मई 2023.
बड़ा मंगल की कथा
पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, महाभारत काल में जब भीम को अपने बल पर घमंड हो गया था तो हनुमान जी ने मंगलवार के दिन बूढ़े वानर का रूप धारण करके भीम के घमंड को तोड़ा था. वहीं, एक और कथा के अनुसार, जब भगवान श्री राम वन में विचरण कर रहे थे तो उनका हनुमान जी से मिलन इसी दिन हुआ था.
बुढवा मंगल मंत्र
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।
बड़ा मंगल को करें ये उपाय
आर्थिक संकट से मुक्ति पाने के लिए
इस दिन आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की पूजा के दौरान सिन्दूर अर्पित करना चाहिए. इसे धन के योग बनते हैं.
नौकरी में तरक्की के लिए
बड़ा मंगल के दिन नौकरी में तरक्की पाने के लिए हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें पान का बीड़ा चढ़ाएं. ऐसा करने से नौकरी में तरक्की के योग बनने लगेंगे.
सभी परेशानी से मुक्ति पाने के लिए
इन दिन सभी परेशानी के मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी को गुलाब का फूल केवड़े के इत्र के साथ अर्पित करना चाहिए.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)