Somvati Amavasya 2024: इस साल की आखिरी अमावस्या 30 दिसंबर को पड़ रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए क्या करना चाहिए.
Trending Photos
Somvati Amavasya 2024: इस साल की आखिरी अमावस्या 30 दिसंबर को है. वैदिक पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को पौष अमावस्या मनाई जाती है. साल 2024 की आखिरी अमावस्या पर सोमवार का संयोग बन रहा है. इसलिए इसे सोमवती अमावस्या के नाम से जाना जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक, अमावस्या के दिन माता तुलसी की उपासना बेहद शुभ फलदायी होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि सोमवती अमावस्या के दिन तुलसी में कौन-कौन सी चीजें अर्पित करनी चाहिए.
लाल रंग का कलावा
सोमवती अमावस्या (30 दिसंबर 2024) के दिन तुलसी में लाल कलावा जरूर बांधना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से मां लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इसके अलावा हर मनोकामना पूरी होती है.
लाल रंग की चुनरी
सोमवती अमावस्या के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाना शुभ फलदायी साबित होता है. मान्यता है कि इस दिन मां तुलसी को लाल रंग की चुनरी अर्पित करने से जीवन में धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
घी का दीपक
सोमवती अमावस्या पर तुलसी में कच्चा दूध अर्पित करें. इसके साथ ही तुलसी के नीचे एक घी का दीया जलाएं. ऐसा करने के बाद उनके सामने प्रार्थना करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर मनोकामना पूर्ण कर देती हैं.
पीला धागा
सोमवती अमावस्या के दिन पीले रंग के धागे में या फिर कलावे में 108 गांठ लगाएं और फिर उसे तुलसी में बांध दें. ऐसा करने के साथ ही मां लक्ष्मी से अपने या घर-परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना करें.
श्रृंगार के सामान
सोमवती अमावस्या पर तुलसी माता को श्रृंगार का सामान चढ़ाना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन माता तुलसी को श्रृंगार की सामग्रियां अर्पित करने से जीवन के दुख-दर्द दूर होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)