बेडरूम में भूल से भी ना रखें ये 6 चीजें, हमेशा रहेगी आर्थिक तंगी, तबाह हो जाएगी शादीशुदा जिंदगी!
Bedroom Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बेडरूम से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स बताए गए हैं. आइए जानते हैं कि बेडरूम में किन चीजों को नहीं रखना चाहिए.
Bedroom Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर बेडरूम में किसी प्रकार का वास्तु दोष है तो निगेटिव एनर्जी उत्पन्न होती है. बेडरूम का वास्तु दोष दांपत्य जीवन में कलह-क्लेश, आर्थिक संकट और सेहत पर बुरा असर डालता है. वास्तु शास्त्र के जानकारों की माने तो बेडरूम से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखकर घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाया जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का बेडरूम कैसा होना चाहिए.
बेडरूम में ना रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में कभी भी आक्रामक जानवरों की तस्वीरें या देवी-देवताओं की क्रोधित मुद्रा की मूर्ति नहीं होनी चाहिए.
वास्तु नियम के मुताबिक बेडरूम में पूजा-घर या पूजा का स्थान नहीं होना चाहिए. इसे वास्तु नियम के खिलाफ माना गया है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर बेडरूम में शीशा लगा है तो उसे लेकर इस बात का ध्यान रखना चाहिए वह कभी भी बेड के सामने ना रहे.
वास्तु नियम के मुताबिक, बेडरूम की दीवार पर पूर्वजों की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए.
बेडरूम में सिरहाने वाली दीवार पर किसी भी प्रकार का फोटो फ्रेम या घड़ी नहीं लगानी चाहिए.
वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि अगर बेडरूम में चालीसा या धर्मिक ग्रंथ जैसी कोई धार्मिक किताब रही है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए.
कैसा होना चाहिए बेडरूम का स्वरूप?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, जिसमें घर का मुखिया सोता हो वह बेडरूम दक्षिण-पश्चिम की दिशा यानी नैऋत्य कोण में होना चाहिए.
वास्तु नियम के मुताबिक, बेडरूम में गुलाबी, आसमानी या हल्के हरे रंग का पेंट करवाना अच्छा रहता है. ऐसा करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है.
दांपत्य जीवन में मधुरता लाने के लिए बेडरूम में राधा-रानी के विग्रह रूप की तस्वीरें या मूर्ति लगा सकते हैं.
बेडरूम में अपने बिस्तर को कभी भी उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच कड़वाहट बढ़ने लगती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर बेडरूम में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक आइटम है, तो उसे दक्षिण-पूर्व कोना में रखना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)