Chaitra Navratri 2023: अंग्रेजी के मॉर्डन नामों को टक्कर देते हैं मां दुर्गा के ये नाम, आज ही करें बेटियों का नामकरण
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि 2023 शुरू होने वाली है. ऐसे में आज मां दुर्गा के कुछ खास 21 नामों के बारे में बताएंगे, जिनको भक्त अपनी बेटियों को दे सकते हैं. ये नाम आधुनिक युग के नामों को भी टक्कर देते हैं.
Chaitra Navratri 2023: हर साल चैत्र नवरात्रि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है.इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो रही है और इसका समापन 30 मार्च 2023 को होगा. नौ दिन तक मनाई जाने वाली नवरात्रि बेहद शुभ मानी जाती है. इन दिनों मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. मां को कई नामों से पुकारा जाता है. आज उनके कुछ खास नामों के बारे में जानकारी देंगे. इन नामों पर लोग अपनी बेटियों का नामकरण कर सकते हैं.
1. प्रत्यक्षा
2- भव्या
3- नित्या
4- नीयति
5- अपर्णा
6- गौतमी
7- अनीका
8- शिवप्रिया
9- मीनाक्षी
10- नारायणी
11- मलिनी
12- चित्रा
13- भाविनी
14- वैष्णवी
15- साध्वी
16- सर्वविद्या
17- इंद्री या इंद्राणी
18- बलप्रदा
19- शिवदूती
20- सावित्री
21- लक्ष्मी
अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)