नई दिल्ली: नीति के महान जानकार चाणक्य (Chanakya) ने जीवन से जुड़ी कई ऐसी बातें बताई हैं जो सदियां गुजर जाने के बाद भी आज हमें सही राह दिखा रही हैं. चिंतन-मनन, अध्ययन और जीवन के महान अनुभवों से मिले ज्ञान को उन्होंने चाणक्य नीति में पिरोकर हमें दिया है. चाणक्य नीति में कई ऐसी बातें बताई गई हैं जिन पर चलकर हम जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं. चाणक्य ने हमें पशु-पक्षियों से मिलने वाली ऐसी ही सीख के बारे में विस्तार से बताया है-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बगुला-
नीति के महान विद्वान चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को बगुले की भांति अपनी इंद्रियों पर संयम रखते हुए देश, काल और अपनी शक्ति यानी क्षमता के अनुसार कार्य करना चाहिए.


मुर्गा-
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को मुर्गे की भांति सूर्योदय से पहले में उठना चाहिए. रण में पीछे न हटते हुए डटकर मुकाबला करना चाहिए. स्वजनों में मिल-बांटकर खाना चाहिए और अपने बल पर स्वयं का भोजन प्राप्त करना चाहिए.


कौआ-
चाणक्य कौए के गुण को बताते हुए कहते हैं कि इंसान को हमेशा सतर्क रहते हुए किसी पर विश्वास नहीं करना चाहिए. खुले स्थान की बजाय छिपकर मैथुन करना चाहिए. साथ ही समय-समय पर अपने लिए चीजें भी जुटाते रहना चाहिए.


ये भी पढ़े- राशिफल 21 अगस्त: मेष राशि वालों को मिलेगा विवाह का प्रस्ताव, जानिए कैसा रहेगा शुक्रवार


श्वान-
चाणक्य के अनुसार हमें हमेशा कुत्ते से स्वामी भक्ति का गुण सीखना चाहिए. साथ ही श्वान निद्रा की भांति कुछ इस तरह से सोना चाहिए कि आहट मिलते ही आप जाग जाएं.


सिंह-
चाणक्य कहते हैं कि मनुष्य को सिंह यानी शेर से सीख लेते हुए किसी भी कार्य को पूरी शक्ति से करना चाहिए. मालूम हो कि शेर अपने शिकार पर पूरी ताकत से हमला करता है फिर चाहे वो छोटा सा खरगोश ही क्यों न हो.


LIVE TV