इन लोगों का करेंगे भला तो बर्बाद कर बैठेंगे अपना जीवन, जरूर जान लें काम की ये बात!
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जीवन में 3 तरह के लोगों की मदद करना अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. इन लोगों की भलाई करके व्यक्ति खुद ही मुसीबत में पड़ जाता है.
नई दिल्ली: जिंदगी में अच्छे लोगों का साथ इंसान को ऊंचाइयों पर पहुंचा देता है. इसी तरह दूसरों की मदद करना बहुत पुण्य का काम माना गया है लेकिन इन दोनों कामों में यदि कुछ गड़बड़ हो जाए तो व्यक्ति अपने हाथों अपना जीवन बर्बाद कर बैठता है. आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में इस बारे में बहुत काम की बातें बताई हैं. आचार्य चाणक्य कूटनीति, अर्थशास्त्र, राजनीति के ज्ञाता रहे हैं. व्यवहारिक जीवन को लेकर बताई गई उनकी बातें भी बहुत काम की हैं.
इन लोगों का कभी न करें भला
चाणक्य नीति में कुछ लोगों से दूर रहने और उनकी मदद न करने की बात कही गई है. क्योंकि इन लोगों की मदद करना अपने जीवन में ढेरों मुसीबतों को न्योता देना है.
दुष्ट महिला: चाणक्य नीति के मुताबिक दुष्ट महिला की मदद करना या उसके साथ रहना अच्छे-भले जीवन को तबाह कर देता है. इसलिए हमेशा ऐसी महिला से दूर रहना चाहिए.
मूर्ख की मदद करना: मूर्ख व्यक्ति की मदद करना या मूर्ख व्यक्ति को उपदेश देकर सही राह पर लाने का प्रयास करना पूरी तरह निरर्थक है. उल्टा उससे व्यक्ति खुद परेशानी में पड़ जाता है.
यह भी पढ़ें: पाना चाहते हैं बेशुमार धन-मनचाही नौकरी? महाशिवरात्रि के ये उपाय पूरी करेंगे हर मुराद
हमेशा निराशा में डूबा रहने वाला व्यक्ति: ऐसा व्यक्ति जो हमेशा निराशा में डूबा रहता है, उसकी मदद करना आपको ही मुश्किल में डाल देगा. ऐसे व्यक्ति के साथ रहकर आप खुद निराशावादी हो जाएंगे और हीन भावना के शिकार हो जाएंगे. तरक्की के रास्ते आप खुद बंद कर बैठेंगे. लिहाजा ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है.
यह भी पढ़ें: आज से शनि चमकाएंगे इन 6 राशि वालों का भाग्य, 'राज योग' दिलाएगा अकूत धन और तरक्की
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)