Chandra Remedies: ज्‍योतिष शास्‍त्र में चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है. अगर कुंडली में चंद्र की स्थित ठीक न हो तो इंसान को मानसिक परेशानी, माता-पिता के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं, धन हानि जैसी कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. सोमवार का दिन भगवान शिव के साथ-साथ चंद्र को भी समर्पित है. इस दिन कुंडली में चंद्र की स्थिति ठीक करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते है. जिससे जीवन में सुख-शांति और इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय 


- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार के दिन भगवान शिव का पानी में चीनी मिला कर जलाभिषेक करना चाहिए. कहते हैं इससे मानसिक तनाव दूर होता है और मन शांत रहता है. 


- शास्त्रों के अनुसार कुंडली में चंद्र की स्थिति ठीक करने के लिए सोमवार के दिन सफेद चीजें जैसे चीनी, दूध, दही, सफेद कपड़े आदि का दान करना चाहिए. 


- शास्त्रों के अनुसार कुंडली में चंद्र की स्थिति ठीक करने के लिए सोमवार के दिन सफेद गाय को रोटी और गुड खिलाना चाहिए. इससे सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है.


- सोमवार के दिन दूध, चावल और चीनी की खीर गरीबों और असहाय लोगों को खिलाना भी लाभकारी माना जाता है.


- शास्त्रों के अनुसार सोमवार के दिन चंद्र को प्रसन्न करने के लिए एकाक्षरी बीज मंत्र 'ॐ सों सोमाय नम:' का कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए. 


- शास्त्रों के अनुसार कुंडली में चंद्र की स्थिति ठीक करने के लिए सोमवार के मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाना बेहद फलदायी होता है. 


- शास्त्रों के अनुसार कुंडली में चंद्र की स्थिति ठीक करने के लिए सूर्यास्त के बाद यह उपाय करना चाहिए. इसके लिए सोमवार के दिन चांदी के किसी बर्तन में गंगाजल, दूध, चावल और बताशा डालकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए.


- शास्त्रों के अनुसार जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्र अशुभ स्थिति में है उसे सोमवार को सफेद कपड़े पहनने से बचने की सलाह दी जाती है.


Planet Vakri 2023: शुरू हुआ इन 3 राशि वालों का बुरा समय, अगले 6 महीने तक रहना होगा बेहद सतर्क!


दिमाग नहीं दिल से फैसले लेते हैं इस अक्षर के नाम वाले लोग, किसी भी चीज को आसानी से करते हैं हासिल 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)