Chhath Puja 2021: कल (8 नवंबर 2021) नहाए-खाए से शुरू हुई छठ पूजा (Chhath Puja) का आज दूसरा दिन खरना (Kharna 2021) है. आज व्रती सूर्य को अर्ध्‍य देंगे. साथ ही गुड़ की खीर का भोग लगाएंगे. 4 दिन चलने वाली इस पूजा में खास तरह के प्रसाद बनाए जाते हैं. साथ ही पूजा में कई तरह के फल और हरी सब्जियों का भी इस्‍तेमाल होता है. बिहार और झारखंड में छठ महापर्व बहुत जोर-शोर से मनाया जाता है. छठ पूजा बहुत पवित्र और अहम मानी जाती है, इसमें छठी मैया और सूर्य की पूजा की जाती है. इस दौरान कुछ नियमों (Rules) का सख्‍ती से पालन करना चाहिए, वरना पूजा के दौरान की गईं गलतियां (Mistakes) बहुत भारी पड़ सकती हैं. 


छठ पूजा में पालन करें ये जरूरी नियम 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- छठ पूजा के व्रत की शुरुआत करते समय स्‍नान करके साफ कपड़े पहन लें. इसके अलावा ध्‍यान रखें कि प्रसाद बनाते समय भी आप पवित्र हों. ना ही प्रसाद बनाते समय बीच में कुछ खाएं.
- सूर्य भगवान को अर्ध्‍य देने वाला पात्र तांबे या पीतल का हो. सूर्य को कभी भी स्‍टील, चांदी, प्‍लास्टिक, कांच के पात्र से जल नहीं देना चाहिए. 
- व्रत रख रही महिलाओं को व्रत के दौरान बेड या चारपाई पर नहीं सोना चाहिए. वे फर्श पर दरी या चादर बिछाकर सोएं. 
- छठ पूजा का प्रसाद चूल्‍हे पर बनाएं और इसे ऐसी जगह पर बनाएं जहां रोजाना का खाना न बनता हो. 


यह भी पढ़ें: Horoscope November 09, 2021: इन दो राशिवालों के लिए मुश्किल भरा रहेगा मंगलवार, आ सकती है मुसीबत


- छठ पूजा के दौरान घर में झगड़ा न करें. वरना छठी माता नाराज हो सकती हैं. खासतौर पर व्रती को किसी को भी अपशब्‍द नहीं बोलना चाहिए. 
- छठ पूजा के दौरान व्रती और पूरे परिवार को तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. ना ही घर में लाना चाहिए. इस दौरान नॉनवेज, प्‍याज-लहसुन गलती से भी न खाएं. 
- छठ पूजा के दौरान नशा नहीं करना चाहिए. 
- व्रती सूर्य को अर्ध्‍य दिए बिना कुछ नहीं खाएं-पिएं. 


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं.  Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)