Chitragupta Puja 2024: भाई दूज के दिन चित्रगुप्त भगवान की पूजा की जाती है. माना जाता है कि ऐसे करने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. चित्रगुप्त भगवान को कायस्थ समाज का संस्थापक कहा जाता है. इस दिन कलम और दवात के साथ बही-खाता का भी पूजा का विधान है. पौराणिक कथाओं की माने तो चित्रगुप्त जी की पूजा करने से बुद्धि, विद्या में असीम वृद्धि होती है. चित्रगुप्त भगवान की पूजा के बाद उनकी आरती जरूर करें. ऐसा करने से वह प्रसन्न होते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि चित्रगु्प्त भगवान की पूजा कैसे करते हैं. अगर आपको नहीं जानकारी है तो हम आपको पूजा विधान से लेकर पूजा करने के तरीके भी बताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां पढ़ें कैसे करें चित्रगुप्त भगवान की पूजा


भाई दूज के दिन अगर आप चित्रगुप्त भगवान की पूजा कर रहे हैं तो उशके लिए सुबह के वक्त पूरब दिशा में एक चौक बना लें. इस चौके पर भगवान चित्रगुप्त कि प्रतिमा स्थापित करें. उसके बाद फिर उनके सामने घी का एक दीया जला दें. उसके बाद प्रतिमा को फूल और मिठाई श्रद्धा के साथ अर्पित कर दें.


भगवान चित्रगुप्त को कलम करें अर्पित


इतना सबकुछ करने के बाद उनके सामने एक कलम भी रख दें. कलम रखने के बाद एक सफेद कागल लें और उसमें हल्दी लगाएं. हल्दी लगाने के बाद सबसे पहले उसपर "श्री गणेशाय नमः" लिख दें. फिर उसके बाद 11 बार  "ॐ चित्रगुप्ताय नमः" लिखें. सारी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद भगवान के सामने बैठकर सद्बुद्दि की प्रार्थाना करें.


दिनभर कुछ भी न लिखें


इस दौरान आप चित्रगुप्त भगवान से बुद्धि और विद्या देने की कामना करें. जैसे ही पूजा खत्म होती है तुरंत उसके बाद अर्पित की गई कलम को उठा लें. कलम उठाने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि उस दिन पूजा के बाद कहीं भी किसी भी तरह से कलम और कागज का इस्तेमाल न करें. अगले दिन इस अर्पित की गई कलम से लिखना प्रारंभ करें.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)