नई दिल्ली: आज भगवान बजरंगबली यानी हनुमान जी की पूजा से सारे संकट दूर हो जाएंगे. मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखने के साथ चोला चढ़ाकर बूंदी के प्रसाद का भोग लगाना चाहिए. आज के भविष्यफल की बात करें तो कैसा बीतेगा 12 राशियों का दिन बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य चिराग दारूवाला. आइए जानते हैं आज का राशिफल (Daily Horoscope 18 May 2021) में गुडलक के सभी जरूरी टिप्स.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि आज आपको  आपको कई वित्तीय फायदे हो सकते हैं. आप असीम दौलत के मालिक बन सकते हैं. आय के नए साधन बनेंगे. व्यवसायिक सन्दर्भ में अच्छा वक्त है, परिणाम आपके पक्ष में आएगा. आपकी निजी जिंदगी में सब कुछ बढ़िया रहेगा.


वृषभ (Taurus): गणेशजी कहते हैं कि आपकी लोकप्रियता अपने चरम पर होगी और आप बहुत दूसरों पर अधिक प्रभाव डालेंगे. आप अधिकारियों के साथ टकराव से बचें रहें, तो आप व्यवसायिक क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर सकते हैं. दुश्मन आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे. आपका पारिवारिक-जीवन बहुत शांतिपूर्ण और खुशहाल रहेगा.


मिथुन (Gemini): गणेशजी कहते हैं कि आज आपके सहकर्मी समूह के मध्यआपकी लोकप्रियता में वृद्धि संभव है. व्यावसायिक रूप से चीजें सुचारू रहेंगी और आपको अच्छी प्रगति प्राप्त होगी. आपकी आमदनी बढ़ेगीऔर आपको आर्थिक लाभ प्राप्त करने के नवीन रास्ते रास्ते भी मिलेंगे. भाई-बहन और बड़ों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण और प्रेमपूर्ण रहेंगे. 


कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वालों के लिए आज का दिन मिश्रित परिणामदायक हो सकता  है. व्यवसायिक  कार्यों में कुछ अनावश्यक तनाव उत्पन्न हो सकता है जिसके कारण आपका मन विचलित हो सकता है. किसी भी प्रकार के व्यापारिक निर्णय जिसमे आर्थिक जोखिम शामिल हो, उसके लिए समय उपयुक्त नहीं है. प्यार करने वालों के लिए यह समय सहयोगी है.


सिंह (Leo): गणेशजी कहते हैं कि आपको अधिकारियों से पूर्ण सहयोग मिलेगा और आपकी आमदनी, व्यापार और अन्य उपक्रमों से काफी बढ़ेगी. यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आपको सेलरी इंक्रीमेंट या प्रमोशन पा सकते हैं. कुछ धार्मिक कार्यों में संलग्न हो सकतें हैं जिसके कारण आपकी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. 
 
कन्या (Virgo): गणेशजी कहते हैं कि व्यावसायिक संदर्भ में आशावादी दृष्टिकोण के साथ कार्यस्थल पर ऊर्जावान रहेंगें. आप अपने व्यवहार में अत्यधिक सफल होंगे और ग्राहकों के साथ स्थायी संबंध बनाएंगे. आप अपनी योग्यता को साबित करने के लिए बेहतर अवसरों का सुहरू रूप से लाभ उठायेंगे. आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. 


तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि आज के दिन की शुरुआत अच्छी खबर से होने वाली है. काम काज में अच्छा धन लाभ होगा. धन का संचय भी कर सकते है. आपके लिए सुखद समाचारों की प्रधानता बनी रहेगी. छात्र अपना ध्यान पढाई पर केन्द्रित करेंगे. आज के पूरे दिन आप उत्साहित रहने वाले है. 


वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हैं कि नौकरी पेशा जातकों के लिए समय अनुकूल नहीं है. अज्ञात के साथ व्यवहार करते समय सावधान रहें. खुद को आराम देने के लिए कुछ समय निकालें. अपने काम को अपने परिवार के समय में बाधा न बनने दें. कुछ समय निकालकर अपने परिवार को छुट्टियों पर ले जाएं.  


धनु (Sagittarius): गणेशजी कहते हैं कि आज योजनाओं  को पूर्ण रूप से क्रियान्वित किया जा सकता है और यह आपको लाभदायक  परिणाम दे पाएंगी . नौकरी पेशा जातक कार्यस्थल पर अपने  कार्य  और कर्तव्यनिष्ठा के लिए  उचित प्रशंसा और सम्मान प्राप्त कर सकते हैं. आर्थिक रूप से यह एक शुभ  दिन है.


मकर (Capricorn): गणेशजी कहते हैं कि यह अधिक अनुकूल समय नहीं है, स्वास्थ्य के सन्दर्भ में आप कुछ पुरानी बीमारियों से प्रभावित हो सकतें हैं या आपको कुछ दर्द सहना पड़ सकता है. गुप्त समस्याएं आपको बीमार कर सकती है. आर्थिक सन्दर्भ में धन की रुकावट के आपके असंतोषजनक का कारण हो सकती है.  


कुंभ (Aquarius): गणेशजी कहते हैं कि आपके प्रयास फल देंगे और आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आप एक नई साझेदारी या एसोसिएशन में प्रवेश कर सकते हैं. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा और आप कुछ महत्वपूर्ण कनेक्शन स्थापित कर पाएंगे. आपके विचारों और कार्य शैली की तारीफ होगी.


मीन (Pisces): गणेशजी कहते हैं कि साहित्य, कला, लेखन, संगीत, फिल्मों या खेल जैसे रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के अवसर मिलेंगे और बढ़िया सौदे हाथ लग सकते हैं. आप स्वयं के लिए यश एव कीर्ति भी अर्जित कर पायेंगें. आपके काम और व्यवसाय में सकारात्मक विकास होगा.


 



LIVE TV