Dhanteras 2024 Lucky Rashi: आज पूरे देशभर में धनतेरस की धूम है. बाजारों में खूब रौनक देखने को मिल रही है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार की धनतेरस बहुत खास होने वाली है. धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग, इंद्र योग और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है. ये योग सभी 12 राशियों में से 3 राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन राशियों के जातकों को खूब धनलाभ होगा और अपार सफलता प्राप्त होगी. आइए जानते हैं इन 3 राशियों के बारे में...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024: आज धनतेरस पर करें ये 5 आसान काम, घर में मां लक्ष्मी का होगा वास, बनी रहेगी सुख-समृद्धि


 


1. मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए धनतेरस का पर्व बहुत शुभ रहने वाला है. लक्ष्य की प्राप्ति होगी. अगर किसी कार्य में बाधा आ रही है जो वो दूर होगी. व्यापारियों के व्यापार का विस्तार होगा. नई डील्स फाइनल हो सकती हैं जिसमें मुनाफा भी अच्छा होगा. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. साथ ही जीवनसाथी के साथ आ रही समस्याएं दूर होंगी और अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.


 


2. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए निवेश के लिए समय अनुकूल रहने वाला है, भविष्य में अच्छा रिटर्न मिल सकता है. साथ ही नौकरीपेशा लोगों की सैलरी बढ़ाई जा सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. दांपत्य जीवन की समस्याएं से छुटकारा मिलेगा. आप किसी वाहन या प्रॉपर्टी के मालिक बन सकते हैं. 


 


3. तुला राशि
तुला राशि के लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी जिससे आर्थिक समस्याएं दूर होंगी. निवेश करने का विचार कर रहे हैं तो कर सकते हैं भविष्य में अच्छा रिटर्न आपकों मिल सकता है. धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इसके अलावा अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो वो वापस मिल सकता है. मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलेगी.


 


जान लें पूजा का शुभ मुहूर्त
धनतेरस का पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 6:38 बजे से 8:24 बजे तक रहेगा. ऐसे में  इस समय में आप मां लक्ष्मी, कुबेर देव,भगवान धन्वंतरि की पूजा कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Dhanteras 2024: धनतेरस पर न करना ये गलतियां, पड़ सकता है पछताना! जानें क्या करें और क्या न करें


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)