नई दिल्ली: इस साल 14 नवंबर को दिवाली (Diwali) का पावन पर्व मनाया जाएगा. दिवाली से पहले मनाए जाने वाले धनतेरस (Dhanteras) के त्योहार पर खरीदारी की परंपरा है. इस खास अवसर पर हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार कुछ न कुछ खरीदता जरूर है. हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दिन खरीदारी के साथ ही दान की भी परंपरा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान्यता है क‍ि धनतेरस के द‍िन क‍िए गए दान से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है, साथ ही गरीबों की मदद भी हो जाती है.


इन चीजों का करें दान
दान देते समय भावना का पवित्र होना बहुत जरूरी है. इसे किसी काम की तरह नहीं करना चाहिए. अगर आप भी धनतेरस पर गरीबों को दान देना चाहते हैं तो इन बातों का रखें ध्यान.


यह भी पढ़ें- धनतेरस 12 या 13 नवंबर को? जानिए क्या है सही तिथि और पूजन विधि


वस्त्र दान करना माना जाता है शुभ
धनतेरस के दिन वस्त्र दान करना महादान माना जाता है. इसलिए इन दिन वस्त्र जरूर दान करें. अगर आप उस दिन किसी जरूरतमंद को कपड़ों का दान करते हैं तो विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है. अगर ये कपड़े लाल तथा पीले रंग के हों तो अत्यंत शुभ रहता है. धनतेरस के द‍िन वस्त्रों के दान से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनके आशीर्वाद से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती.


यह भी पढ़ें- धनतेरस पर जरूर करें घर के इन हिस्सों की सफाई, वरना मां लक्ष्मी रूठ जाएंगी


अन्न दान से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
अन्न दान करना बहुत ही शुभ माना गया है. धनतेरस के दिन आपको किसी गरीब व्यक्ति को घर बुलाकर आदर-सत्कार के साथ भोजन कराना चाहिए. इस भोजन में पूरी और चावल की खीर विशेष रूप से शामिल करनी चाहिए. लेक‍िन अगर आप किसी को घर बुलाकर भोजन कराने में असमर्थ हैं तो उस व्यक्ति के घर जाकर भी अनाज का दान कर सकते हैं.


ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है.


यह भी पढ़ें- छोटी दिवाली पर ग्रहों का बन रहा है शानदार योग, जानिए पूजन की सही तिथि और मुहूर्त


नारियल और मिठाई करें दान
धनतेरस के दिन नारियल और मिठाई का दान जरूर करना चाहिए. किसी जरूरतमंद को दान करने से घर में लक्ष्मी मां आती हैं. साथ ही ऐसा करने से धन के भंडार भरे रहेंगे और आपको कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. यह तो हम सभी जानते हैं क‍ि नारियल का इस्तेमाल हर पूजा में किया जाता है और नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है.


इसलिए नारियल का दान करना धनतेरस के दिन अतिशुभ माना जाता है. मिठाई का दान भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे जीवन में भी शुभता आती है.


यह भी पढ़ें- पार्टनर को राशि के अनुसार दें ये उपहार, जीवन में आएंंगी खुशियां


लोहे से बनी वस्तुओं को करें दान
धनतेरस के दिन लोहे से बनी वस्तुओं का दान करना चाह‍िए. ऐसी मान्यता है क‍ि यह दान शुभ होता है, इससे दुर्भाग्य कोसों दूर भागता है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इससे लक्ष्मी माता आप पर प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा लोहे को शनिदेव की धातु भी माना जाता है.


धनतेरस के दिन लोहा दान करने से शनि के शुभ फलों की प्राप्ति होती है और शनिदेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें