साल 2020 में धनतेरस (Dhanteras) और छोटी दिवाली की पूजन तिथि और मुहूर्त को लेकर काफी संशय की स्थिति बन रही है. जो लोग 12 नवंबर को धनतेरस मनाएंगे, वे 13 को नरक चतुर्दशी की पूजा कर सकते हैं और बाकी लोग दिवाली के साथ ही दिन में इसकी पूजा करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिवाली (Diwali) का त्योहार शनिवार यानी 14 नवंबर को मनाया जाएगा. लेकिन इस साल त्योहारों को लेकर एक अजीब स्थिति बन गई है. दरअसल, इस बार धनतेरस और छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी को लेकर स्थिति साफ नहीं हैं. इन त्योहारों पर सबके अलग-अलग मत हैं. कई जगह 12 नवंबर यानी आज धनतेरस (Dhanteras) मनाई जा रही है, तो कुछ लोग 13 नवंबर को धनतेरस मनाएंगे.
छोटी दिवाली की सही तिथि
इस साल धनतेरस की तिथि की वजह से छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन मनाई जाएगी. जो लोग 12 नवंबर को धनतेरस मना रहे हैं, वे 13 तारीख को नरक चतुर्दशी मनाएंगे और 14 तारीख को दिवाली. वहीं दूसरी तरफ, जो लोग 13 नवंबर को धनतेरस मनाएंगे, वे दिवाली के दिन ही नरक चतुर्दशी भी मनाएंगे.
यह भी पढ़ें- धनतेरस पर जरूर करें घर के इन हिस्सों की सफाई, वरना मां लक्ष्मी रूठ जाएंगी
शानदार योग से चमकेगी किस्मत
इस बार दिवाली के दिन गुरु, शुक्र और शनि ग्रहों का दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. इस दिवाली पर गुरु ग्रह अपनी राशि धनु में, शनि अपनी राशि मकर में और शुक्र कन्या राशि में नीचे का रहेगा. इस प्रकार ग्रहों की स्थिति बहुत शुभ है. दरअसल गुरु की स्थिति अच्छी होने के कारण लोगों के धन और आय में वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें- धनतेरस 12 या 13 नवंबर को? जानिए क्या है सही तिथि और पूजन विधि
छोटी दिवाली का मुहूर्त
छोटी दिवाली यानी 14 नवंबर के दिन चतुर्दशी तिथि दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. इसके बाद अमावस्या लग जाएगी. मां लक्ष्मी की पूजा अमावस्या तिथि के प्रदोष काल में है इसलिए इसी दिन 14 नवंबर को दिवाली भी मनाई जाएगी.
नरक चतुर्दशी के दिन घरों की साफ-सफाई की जाती है और दीपक जलाते हैं. साथ ही इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान किया जाता है. नरक चतुर्दशी पर स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 5:23 से सुबह 6:43 बजे तक रहेगा.