किसी शुभ अवसर पर अपनों को उपहार देने का रिवाज है. इससे हम उनके प्रति प्यार और सम्मान की भावना दर्शाते हैं. इस बार अपने पार्टनर को उनकी राशि के अनुसार उपहार दें.
Trending Photos
नई दिल्ली: आमतौर पर किसी के प्रति सम्मान या प्रेम प्रकट के लिए हम उन्हें उपहार (Gift) देते हैं. जन्मदिन, खास त्योहारों और सालगिरह के मौके पर दिए गए तोहफे हमेशा के लिए यादगार बन जाते हैं. अगर आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते हैं तो उन्हें उनकी राशि के हिसाब से गिफ्ट दें.
गिफ्ट देते समय रखें इसका ध्यान
गिफ्ट देते समय सामने वाले की पसंद और अपने बजट, दोनों का ख्याल रखना चाहिए. वहीं, सही गिफ्ट देने से रिश्ते मधुर और मजबूत बनते हैं. गिफ्ट देते समय भी शुभ और अशुभ चीजों का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि कई बार उनकी वजह से रिश्तों में प्यार बढ़ता है तो कभी-कभी दरार भी आ जाती है.
यह भी पढ़ें- राशि के हिसाब से तय होती हैं आदतें, जानिए किस राशि के लोग होते हैं किन बातों के लिए बेपरवाह
गिफ्ट देने में न करें ये गलतियां
किसी को गिफ्ट में रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं देना शुभ माना जाता है. वहीं, एक व्यक्ति का दिया गिफ्ट किसी दूसरे को देना अशुभ माना जाता है. किसी को ताजमहल और भगवान की मूर्ति गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए.
उद्देश्य के हिसाब से दें गिफ्ट
आप किसी बड़े व्यक्ति या टीचर को कलम या पुस्तक गिफ्ट में दे सकते हैं. किसी से प्रेम करते हैं तो उसे कपड़े या फूल गिफ्ट कर सकते हैं. किसी के घर संतान होने पर सोने या चांदी का गिफ्ट दे सकते हैं. दोस्त के जन्मदिन पर चॉकलेट दे सकते हैं. साथ ही अगर कोई अपना रूठ गया है तो फूलों का गुलदस्ता देकर मना सकते हैं.
यह भी पढ़ें- हर राशि के जातक अपने मन में रखते हैं कुछ गहरे राज, अपने करीबियों का हाल जानें यहां
राशि के मुताबिक कौन सा गिफ्ट है सही
अगर आप चाहते हैं कि आपकी जिंदगी में खुशियों की बहार आ जाए तो पार्टनर को उसकी राशि के हिसाब से गिफ्ट दें.
मेष- सौंदर्य या सुगंध से जुड़ी चीजें
वृष- मीठी चीजें
मिथुन- सजावटी मूर्तियां
कर्क- इलेक्ट्रॉनिक्स सामान
सिंह- जूते, बेल्ट या पर्स
कन्या- कलम, किताब, लैंप
तुला- चॉकलेट, मिठाई, शरबत
वृश्चिक- आभूषण या सुगंधित वस्तुएं
धनु- इलेक्ट्रिकल सामान या बर्तन
मकर- चांदी अथवा प्रकाश वाली वस्तुएं
कुंभ- लकड़ी की चीजें या आभूषण
मीन- पौधे या पुस्तकें
ज्योतिष शास्त्र से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें