नए साल के पहले दिन जरूर करें ये 5 काम, मां लक्ष्मी दोनों हाथों से बरसाएंगी धन
2025 Special Upay: ज्योतिष शास्त्र के जानकारों की मानें तो साल 2025 की शुरुआत में कुछ विशेष का करने से से पूरे साल घर-परिवार में बरकत बनी रहेगी. यहां जानें दिव्य उपाय.
2025 Special Upay: नववर्ष 2025 के आगमन को लेकर हर कोई उत्सुक है. हर कोई चाहता है कि नए साल में उसके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहे. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बता रहे हैं कि साल 2025 के शुरुआत में कुछ खास उपाय करने से पूरे वर्ष धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि साल 2025 की शुरुआत में किन कामों को करने से नया साल शानदार और खुशहाल रहेगा.
साफ-सफाई
नया साल शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई जरूर करें. जैसा दिवाली पर कहते हैं. विशेष रूप से मुख्य द्वार की सफाई कर वहां स्वास्तिक का चिह्न जरूर बनाएं. कहते हैं कि धन की देवी मां लक्ष्मी का वास उसी स्थान पर होता है जहां साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाता है.
गणपति की पूजा
नए साल के पहले दिन गणपति के मंदिर जाएं. वहां भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें. साथ ही साथ भगवान गणेश को
लड्डू या मोदक का भोग लगाएं और अपने जीवन की सुख-समृद्धि की कामना करें.
तिजोरी में पूजा की सुपारी
नए साल के पहले दिन गणपति की पूजा के साथ ही अपनी तिजोरी में पूजा की सुपारी रखें. पूजा की सुपारी को गौरी-गणेश का स्वरूप माना गया है. इसे धन रखने वाले स्थान पर रखने से बरकत होती है.
तुलसी या मनी प्लांट
नया साल आरंभ होने से पहले घर में तुलसी या मनी प्लांट लगा सकते हैं. मान्यता है कि इससे धन के देवता कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.साथ ही अगर घर-परिवार में किसी प्रकार का धन-संकट है तो वह भी दूर होता है.
लाफिंग बुद्धा
नए साल के पहले दिन घर में लाफिंग बुद्धा लगा सकते हैं. फेंगशुई में इसे सुख-समृद्धि के लिए खास माना गया है. वास्तु नियम के मुताबिक, इसे उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. घर में लाफिंग बुद्धा की तस्वीर लगाने से घर में धन की कमी नहीं होती है.