Luck Shine: क्या आपको भी मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ जाएं चमकने वाली है किस्मत
Advertisement
trendingNow12554818

Luck Shine: क्या आपको भी मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ जाएं चमकने वाली है किस्मत

Luck Shine: ज्योतिष में फल, फूल, जानवर या यूं कहें कि प्रकृतिक चीजों का बहुत ही महत्व और संकेत होता है. तो चलिए जानते और समझते हैं कि संकेतों के जरिए कि किस तरह के संकेत मिले तो कैसा होगा आपका भविष्य.

Luck Shine: क्या आपको भी मिल रहे हैं ये संकेत, तो समझ जाएं चमकने वाली है किस्मत

Luck Shine: ज्योतिष शास्त्र का जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व होता है. ज्योतिष अलग-अलग तरह के होते हैं. कोई ज्योतिष अंकों के साहरे किसी का भूत और भविष्य बताता है जिसे अंकशास्री कहते हैं. वहीं कोई ज्योतिष कुंडली और हाथ की रेखाओं को देखकर भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं. कुछ ज्योतिष वास्तु के हिसाब से आपके भविष्य को लेकर जानकारी देते हैं. ज्योतिष में फल, फूल, जानवर या यूं कहें कि प्रकृतिक चीजों का बहुत ही महत्व और संकेत होता है. तो चलिए जानते और समझते हैं कि संकेतों के जरिए कि किस तरह के संकेत मिले तो कैसा होगा आपका भविष्य.

अचानक दिख जाए ये जानवर

अगर आप कहीं जा रहे हैं और जाते समय ये जानवर अचानक दिख जाए जैसे कुत्ता, बंदर या सांप नजर आ जाए तो समझ लें कि आपकी किस्मत चमने वाली है. अगर आप सुबह-सुबह जाग रहे हैं और पूजा का नारियल नजर आ जाता है तो समझ लें कि आप पर माता लक्ष्मी की कृपा बरसने बाली है.

एक साथ दिखे तीन छिपकली

अगर आपके घर की दीवारों पर एक साथ एक जगह तीन छिपकली एक बार में नजर आ जाए तो समझ लें कि आपका किस्मत जल्द ही खुलने वाला है. जल्द ही आपके घर में कुबेर का आगमन होने वाला है. यानि कि कुबेर की कृपा से घर में धन वर्षा होने की संभावना है.

नजर आ जाए जल से भरा पात्र

अगर आप कहीं जा रहे हैं और जाते समय रास्ते में आपको किसी के हाथ में जल से भरा पात्र नजर आ जाता है तो समझ लें कि ये भी शुभ संकेत है. वहीं अगर आप जिस घर में रहते हैं वहां सुबह-सुबह गाय पहुंच जाए तो समझिए कि आपके घर में कुछ शुभ होने जा रहा है. क्योंकि गाय में सुख और समृद्धि का वास माना जाता है.

मिल जाए गिरे हुए पैसे

कहीं अगर आप जा रहे हैं और रास्ते में आपको पैसे गिरे हुए मिल जाएं तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है. इसके अलावा अगर आपके घर में चिड़ियां घोसला बना रही है तो यह भी शुभ संकेत के लक्षण हैं. वहीं अगर किसी व्यक्ति की नींद शंख की आवाज से खुलती है तो समझ लें कि जल्द ही माता लक्ष्मी मेहरबान होने वाली हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news