नई दिल्ली: लोग जीवन में सफल होने के लिए खूब मेहनत करते हैं. लेकिन कई बार मेहनत के बावजूद भी सफलता नहीं मिलती. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपको इसके लिए कुछ उपाय बताने जा रहे हैं. इन उपायों को करके आपके जीवन से निराशा खत्म हो जाएगी और आपको हर काम में सफलता मिलेगी. आइए बताते हैं.


काले धागे का करें इस्तेमाल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मान्यता के अनुसार, बुरी नजर या शनि दोष से बचने के लिए काला धागा बांधा जाता है. इसे धारण करने के अन्य फायदे भी बताए जाते हैं. काले धागे में व्यक्ति को बुरी नजर से बचाने की असीम शक्ति होती है. यह उसे काली शक्तियों से बचाता है. आप बाजार से काले रंग का सूती धागा ले आइए और उस पर अपनी उम्र के बराबर गांठ लगा लें. इन गांठों पर केले और तुलसी के पत्तों का रस सभी गांठों पर लगा लें. इसके बाद उस पर पीला सिंदूर लगा लें. इस धागे को अपने दाहिने हाथ पर कंधे के नीचे 21 दिन के लिए लगाएं.  ऐसा करने से आपके जीवन से निराशा खत्म हो जाएंगी और खुशियां आने लगेंगी. 


इन मंत्रों का करें जप 


हिंदू धर्म में गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का काफी महत्व है. माना जाता है इसके नियमित जाप करने से जीवन से निराशा और दुख समाप्त हो जाते हैं. आप रोजाना कम से कम 31 बार इन मंत्रों का जप करें. ऐसा करने से आपको गायत्री मां और भगवान शिव की कृपा मिलेगी. 


ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: छठी मैया को खुश करने के लिए इन फलों को भोग लगाना ना भूलें


रोटी का उपाय 


जब आप किसी जरूरी काम से घर के बाहर जा रहे हों तो निकलने से पहले हाथ से बनी हुई ताजा आटे की रोटी लें और रास्ते में किसी कौआ को खिला दें. ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता मिलेगी. 


गणेश जी का नाम लें 


गणेश जी की पूजा किसी भी शुभ काम को करने से पहले की जाती है. इसलिए आप भी किसी काम को करने से पहले या घर से निकलने से पहले श्री गणेशाय मंत्र का जप करें. इसके बाद चार कदम पीछे हटकर कार्य को आरंभ करें.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं.  Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)


LIVE TV