Falgun Purnima 2024: हिन्दू धर्म में हर महीने की पूर्णिमा तिथि को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से जीवन में सुख-शांति का वास होत है और मुश्किलें दूर होती हैं. फिलहाल फाल्गुन का महीना चल रहा है. इस महीने फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाएगी. आइए जानते हैं इस साल फाल्गुन पूर्णिमा कब है और क्या है महत्व.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


कब है फाल्गुन पूर्णिमा?
वैदिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 मार्च को 9 बजकर 55 मिनट पर होगी और वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 25 मार्च को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा. इसके चलते 25 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाएगी. इस दिन अभिजीत मुहूर्त की शुरूआत दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगा और 12 बजकर 55 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. इस मुहूर्त में दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. ऐसे मे होलिका दहन 24 मार्च को किया जाएगा और 25 मार्च को होली खेली जाएगी.


 


फाल्गुन पूर्णिमा की पूजा विधि
फाल्गुन पूर्णिमा के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े धारण कर लें. इसके बाद पूजा और व्रत रखने का संकल्प लें. इसके बाद एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं और भगवान विष्णु की मूर्ति या फिर तस्वीर स्थापित करें. इसके बाद पीले चंदन, पीले फूल, अबीर, गुलाल, फल अर्पित करें. इस दिन सत्यनारायण कथा का पाठ करना काफी शुभ माना जाता है. 


 


यह भी पढ़ें: Chandra Grahan: रंगों के त्योहार पर इस समय लगेगा चंद्र ग्रहण, जानें किन लोगों पर होगा असर


फाल्गुन पूर्णिमा का महत्व


फाल्गुन पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करना और जरूरतमंदों को दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और मन की इच्छाएं पूरी होती हैं. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. 


 


फाल्गुन पूर्णिमा पर करें इन चीजों का दान
- फाल्गुन पूर्णिमा पर गरीबों को कपड़े और धन का दान करने से धनलाभ होता है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. 


फाल्गुन पूर्णिमा पर कन्याओं को खीर खिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और सफलता मिलती है.


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)