नई दिल्ली: ग्रहण को धार्मिक दृष्टिकोण से खास माना गया है. इस साल कुल मिलाकर 4 ग्रहण पड़ने वाले हैं. जिसमें से 2 सूर्य और 2 चंद्र ग्रहण लगेंगे. शास्त्रों के मुताबिक सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों का जीवन में विशेष महत्व है. दरअसल मान्यता है कि ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं करना चहिए. पंचांग के अनुसार 30 अप्रैल 2022 को साल की पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. जबकि सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद चंद्र ग्रहण लगेगा. ये दो बड़े ग्रहण जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव डालेंगे. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगेगा. वहीं पहला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि में लगेगा. ऐसे में इस ग्रहण से 3 राशियों के जबरदस्त लाभ होगा.


मेष (Aries)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि में लगेगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 15 दिन के अंतराल पर लगने वाले इन दोनों ग्रहण का मेष राशि पर विशेष प्रभाव पड़ेगा. ग्रहण के शुभ प्रभाव की वजह से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगा. व्यापर करने वालों के लिए यह ग्रहण शुभ साबित होगा. नए कार्य की शुरुआत के लिए ग्रहण शुभ साबित होगा. 


यह भी पढ़ें: घर में शंख बजाने से हमेशा बनी रहती है खुशहाली और समृद्धि, मगर इसके साथ भूलकर भी न करें ये काम


सिंह (Leo)


इस राशि के जातकों के लिए सूर्य और चंद्र ग्रहण दोनों शुभ साबित होगा. कार्यक्षेत्र में सिर्फ तरक्की मिलेगी. साथ ही पदोन्नति की भी संभावना प्रबल है. इसके अलावा इनकम के नए स्रोत बनेंगे. निवेश के लिए भी दोनों ग्रहण शुभ साबित होगा. ग्रहण के दौरान काम के लेकर दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है, जो कि आर्थिक रूप से लाभकारी साबित होगी. 


धनु (Sagittarius)


ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक धनु राशि के जातकों के लिए दोनों ही ग्रहण शुभ साबित होंगे. ग्रहण के दौरान नई नौकरी सी सौगात मिल सकती है. साथ धन में विद्धि का प्रबल योग है. इसके अलावा रुके हुए काम पूरे होंगे. साथ ही साथ किसी बड़े काम में सफलता मिलेगी.  


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)