नई दिल्ली: नए साल (New Year 2021) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. नए साल पर लोग घर और गाड़ी जैसी नई चीजें खरीदते हैं. लेकिन इसे लेने से पहले लोग शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat 2021) जरूर देखते हैं. नए साल में आपमें से कई लोग घर खरीदने या गृह प्रवेश कर शिफ्ट होने की योजना बना रहे होंगे. अगर आप भी नया घर ले रहे हैं और उसमें गृह प्रवेश (Griha Pravesh Shubh Muhurat 2021) करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. जानिए साल 2021 के कुछ शुभ मुहूर्त (Griha Pravesh Shubh Muhurat 2021) के बारे में. यहां साल 2021 के अलग-अलग महीनों के अनुसार गृह प्रवेश की तिथि बताई गई है. 


साल 2021 में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त


जनवरी- 5, 6, 8, 14, 17, 26, 30
फरवरी- 12, 14, 16, 20, 23, 28
मार्च- 8, 9, 14, 20, 21, 24, 26
अप्रैल- 1, 11, 20
मई- 6, 8, 10, 12, 16, 18, 20, 21, 30
जून- 2, 3, 10, 12, 15, 16, 21, 22, 25, 27
जुलाई- 3, 4, 13, 25, 20, 22, 25, 26, 31
अगस्त- 6, 7, 8, 9, 12, 16, 20, 27, 28
सितंबर- 2, 4, 8, 13, 14, 17, 19, 20, 22, 25, 26, 29
अक्टूबर- 1, 9, 10, 12, 14, 15, 18, 21, 23, 25, 26
नवंबर- 2, 8, 10, 11, 12, 20, 22, 23, 24, 26
दिसंबर- 4, 5, 10, 13, 15, 18, 19, 22, 25, 31 


यह भी पढ़ें- Rashifal 2021: साल 2021 में किसका सितारा होगा बुलंद? पढ़ें मेष से मीन राशि तक का वार्षिक राशिफल


गृह प्रवेश के शुभ महीने 


ध्यान रहे, अगर आप नए साल में गृह प्रवेश (Griha Pravesh Shubh Muhurat 2021) करने जा रहे हैं तो माघ, फाल्गुन, वैशाख और ज्येष्ठ के महीने बेहद शुभ माने जाते हैं.


इन महीनों में न करें गृह प्रवेश


आषाढ़, सावन, भादो, अश्विन और पौष महीने गृह प्रवेश के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं.


ये तिथियां हैं बेहद शुभ 


शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथि को गृह प्रवेश करना बेहद शुभ माना जाता है.


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें