Rashifal 2021: साल 2021 में किसका सितारा होगा बुलंद? पढ़ें मेष से मीन राशि तक का वार्षिक राशिफल
अच्छी-बुरी यादों के साथ 2020 अब विदा ले रहा है और नया साल 2021 (New Year 2021) आने वाला है. इस नए साल से लोगों को बेहद उम्मीद है. 2021 में किसका सितारा होगा बुलंद? किसकी किस्मत चमकेगी? किसको होगा धन लाभ? किसे मिलेगी मनचाही नौकरी? यहां पढ़ें 2021 का वार्षिक राशिफल...
मेष (Aries) राशि वाले जातकों के लिये वर्ष 2021 बेहद शुभ रहेगा.
इस वर्ष आपके करियर और बिजनेस में आपको सफलता प्राप्त होगी.
शनि देव की कृपा आपके आर्थिक जीवन को खुशहाल बनाएगी.
इस वर्ष आप प्रसन्न रहेंगे और लंबे समय से अटकी हुई योजना पूर्ण होगी.
इस वर्ष आपको धन का लाभ होगा.
इन सबके बीच आपका पारिवारिक जीवन समस्याओं से घिरा रहेगा.
वृषभ राशि
2/12
नया वर्ष आपके (Taurus) लिए शुभ है.
इस साल आपको नई सफलताएं और उपलब्धियां मिलेंगी.
नए साल में वैवाहिक जीवन और व्यापार में अपार सफलता मिलेगी.
इस वर्ष आपको अपने निर्णय क्षमता को बढ़ाना होगा.
शनिदेव की कृपा पूरे वर्ष रहेगी जो आपके भाग्य को ऊपर ले जाएगा.
मिथुन राशि
3/12
ये नया साल आपके (Gemini) लिए अशुभ साबित हो सकता है. आपको बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मिथुन राशि वालों के बृहस्पति और शनि अष्टम भाव में युति बनाएंगे जिससे जातक को धन की हानि हो सकती है.
बृहस्पति और शनि के गोचर के चलते आर्थिक हानि की प्रबल संभावना है.
आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है.
कर्क राशि
4/12
ये साल कर्क (Cancer) राशि वालों के लिए करियर की दृष्टि से बेहद शुभ है.
साल की शुरुआत में मंगल ग्रह कर्क राशि के नौकरीपेशा जातकों को तरक्की दिलाएंगे.
व्यापार करने वाले जातकों को शनि और बृहस्पति की सप्तम भाव में उपस्थिति अनुकूल परिणाम देगी.
इस समय आपको अधिक आर्थिक लाभ होने की संभावनाएं हैं.
सिंह राशि
5/12
आपके (Leo) लिए ये साल आर्थिक दृष्टि से शुभ रहेगा.
इस साल आप धन अर्जित करेंगे.
इस साल आप बड़ी सफलता की ओर भी बढ़ेंगे.
पढ़ाई में किसी भी तरह का शार्ट-कट ना लें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
कन्या राशि
6/12
नया साल आपके (Virgo) लिये कार्यक्षेत्र में सामान्य रहने वाला है.
आपको सावधान रहने की बेहद जरूरत है.
नई-नई योजनाएं आपके जहन में आ सकती हैं.
आपके लिए साल की शुरुआत और साल का अंत सबसे बेहतर रहने वाले हैं.
तुला राशि
7/12
नया साल आपके (Libra) लिए कई बदलाव लेकर आ रहा है.
कई क्षेत्रों में सफलता के आसार हैं.
जून- जुलाई के मध्य समय में मंगल का गोचर आपकी कुंडली के दशम भाव में काफी लाभ देगा.
इस साल कार्यक्षेत्र में भरपूर सफलता मिलेगी.
व्यापारियों के लिए साल बेहद शुभ है.
वृश्चिक राशि
8/12
यह साल आपके लिए कई मायनों में अच्छा रहेगा.
आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा पुरानी किसी बीमारी से छुटकारा मिलेगा.
इस साल आपको कड़ी मेहनत की आवश्यकता है.
प्रेम के लिए वर्ष अनुकूल रहेगा और आप अपने प्रेमी को अपना बनाने में सफल होंगे.
धनु राशि
9/12
आने वाला साल आपके (Sagittarius) लिए करियर की दृष्टि से बेहतर है.
सहयोगियों की मदद से अच्छे फल प्राप्त होंगे.
व्यापारी जातकों के लिए भी वर्ष अच्छा है.
आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है.
इस साल आपका स्वास्थ्य पिछले वर्ष की अपेक्षा ठीक रहेगा.
शनि देव आपकी परीक्षा ले सकते हैं जिससे कुछ कष्ट हो सकते हैं.
मकर राशि
10/12
मकर राशि के जातकों को इस वर्ष शुभ फल प्राप्त होंगे.
शनि और गुरु की युति आपके भाग्य को नई ऊंचाई देगा.
व्यापारियों के लिए यह साल बेहद शुभ है.
शुरुआती कुछ महीनों में आर्थिक जीवन में परेशानी आ सकती है.
राहु वर्ष के मध्य में आपको धन लाभ के अवसर देगा.
परिवार में मान, सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
कुंभ राशि
11/12
इस साल आपको (Aquarius) चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
आपको इस साल मिश्रित परिणामों की प्राप्ति होगी.
कार्यक्षेत्र के संबंध में किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा.
इस साल आर्थिक जीवन में खर्च अधिक होंगे.
मेहनत अनुसार फल की प्राप्ति होगी.
इस राशि के विद्यार्थियों को इस साल अधिक मेहनत की जरूरत है.
मीन राशि
12/12
मीन राशि वालों के लिए साल अनुकूल है.
नए साल में आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा करेंगे.
इस साल आपको अपने सहयोगियों का साथ मिलेगा.
नौकरी पेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा.
इस साल आपको आपके प्रयास और मेहनत का अच्छा फल मिलेगा.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.