गुरु पुष्‍य नक्षत्र 2024: गुरु पुष्‍य नक्षत्र को ज्‍योतिष शास्‍त्र में बहुत महत्‍व दिया गया है. यह ज्‍योतिष में बेहद शुभ माने गए गुरु और नक्षत्रों में शुभ माने गए पुष्‍य नक्षत्र का संयोग होता है और इस समय में किए गए कार्य कई गुना फल देते हैं. गुरु पुष्‍य नक्षत्र को खरीदारी करने, नया काम शुरू करने या शुभ कार्य करने के लिए उत्‍तम माना गया है. इसके अलावा इस दिन पवित्र नदी में स्‍नान करना, मंत्र जाप करना, पूजा-पाठ करना भगवान विष्‍णु की अपार कृपा दिलाता है. इससे कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत होता है. गुरु ग्रह सुख, सौभाग्‍य, विवाह का कारक माना गया है. 22 फरवरी यानी कि आज गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है. आइए जानते हैं गुरु पुष्‍य नक्षत्र का समय और उपाय. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरु पुष्य नक्षत्र 2024 समय 


गुरु पुष्य नक्षत्र गुरुवार, 22 फरवरी यानी कि आज सुबह सूर्योदय से शुरू हो चुका है जो कि शाम 04.43 बजे तक रहेगा. इस समय में कोई भी शुभ काम करना कई गुना ज्‍यादा फल देता है. 


गुरु पुष्‍य नक्षत्र में करें ये काम 


- इसके अलावा गुरु पुष्‍य नक्षत्र के दिन सूर्य को हल्दी मिश्रित जल अर्पित करें. फिर गुरु और सूर्य देव के मंत्रों का जाप करें. 


- गुरु पुष्य नक्षत्र में सोने-चांदी के आभूषण, वाहन, भूमि-भवन, सोने का सिक्‍का, चांदी का सिक्का, चने की दाल, धार्मिक वस्तुएं जैसे कि शंख, कलश, चंदन आदि चीजें खरीदना बहुत शुभ होता है.


- गुरु पुष्‍य नक्षत्र में दान करने का भी बड़ा महत्‍व है. इस दिन पीली चीजों का दान करना चाहिए, जैसे- पीले रंग के कपड़े, चने की दाल, बेसन की मिठाई. 


- किसी ब्राह्मण को पीली वस्‍तु या विद्यार्थी को शिक्षण सामग्री का दान करें. 


- गुरु पुष्‍य नक्षत्र के दिन बेसन की मिठाई, कढ़ी आदि पीली खाद्य चीज का सेवन करें. 


- जो लोग कुंडली में देवगुरु बृहस्‍पति को मजबूत करने के लिए पुखराज धारण करना चाहते हैं उनके लिए गुरु पुष्‍य नक्षत्र सर्वोत्‍तम रहेगा. 


- इसके अलावा अच्‍छे स्वास्थ्य के लिए काला तिल और गुड़ का दान करें. 


- जो लोग जल्‍द विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं, वे केले का दान करें. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)