Eid Mubarak 2024 Wishes: भारत देश में सभी धर्म के त्योहार बहुत धूमधाम से मनाए जाते हैं. हर साल ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को ईद की मुबारकरबाद देते हैं. इस्लामिक कैलेंडर में नौवा महीन बहुत पवित्र माना जाता है. इस महीने को माह-ए-रमजान के नाम से भी जाना जाता है. ईद कब मनाई जाएगी ये चांद पर निर्भर करता है. भारत में 11 अप्रैल को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. ईद पर आप अपने रिश्तेदारों और करीबियों को इन मैसेज से बधाइयां दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


1. चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको, 
धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको. 
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, 
हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको. 
ईद मुबारक.


 


2. अल्लाह आपको माहे रमजान में की गई इबादतों का अज्र दे, 
बेशक वो सब का पालने वाला है और बंदों को उसकी इबादतों से कहीं ज्यादा बख्शने वाला है. 
आपको ईद की बहुत मुबारकबाद! 


 


3. है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुकाबिल
ईद मुबारक


 


4. महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
ईद मुबारक


 


5. चांद को चांदनी मुबारक
फ़लक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक !


यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 3rd Day: नवरात्रि के तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, पढ़ें उत्पत्ति होने के पीछे की कथा


 


6. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक !


 


7. ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कह देना
जब वह देखें तुझे जी भर कर
उनको ईद मुबारक बा एहतराम कह देना
ईद मुबारक 2024


 


8. सदा हंसते रहो फूलों की तरह
दुनिया के सारे गम जाओ भूल
आज दुआओं में असर दिखेगा
दुआ होगी तुम्‍हारी कुबूल
तुम्हें मुबारक हो ईद
ईद मुबारक 2024


 


9. ईद की खुशियां बच्‍चों के चेहरों पर नजर आती हैं
मीठी सेवइयां खुशियों में मिठास बढ़ाती हैं
इस ईद पर दुआ है कि आपकी हर दुआ कुबूल हो
दूर हों गम की रातें और खुशियों की सुबहें करीब हों
ईद की दिली मुबारकबाद


 


10. हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फ़ना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को ईद मुबारक 


 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)