Hindu New Year: कौन होगा हिंदू नववर्ष का राजा और मंत्री, जानें इसका देश-दुनिया पर असर
Hindu New Year 2025: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष का आगाज हो जाता है. हिंदू नववर्ष में राजा और मंत्री का खास महत्व होता है. आइए जानते हैं कि हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत् 2082 का राजा और मंत्री कौन-कौन है.
Hindu Nav Varsh 2025: चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. हिंदू नववर्ष की शुरुआत जिस दिन होती है, उस दिन का अधिपति नव संवत्सर का राजा कहा जाता है. विक्रम संवत की शरुआत सम्राट विक्रमादित्य ने 57 ईसा पूर्व में की थी. चैत्र नवरात्र का आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है. हिंदू नववर्ष का राजा और मंत्र बहुत महत्व रखता है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसका देश-दुनिया पर असर होता है. हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत 2082 का राजा और मंत्री कौन होगा, आइए जानते हैं.
कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष?
हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस तिथि की शुरुआत 29 मार्च 2025 को शाम 7 बजकर 57 मिनट से होगी. जबकि, प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 30 मार्च को दोपहर 3 बजकर 19 मिनट पर होगी. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, हिंदू नववर्ष की शुरुआत 30 मार्च 2025 से होगी.
कौन होंगे हिंदू नववर्ष के राजा और मंत्री?
हिंदू नववर्ष यानी विक्रम संवत् 2082 की शुरुआत रविवार से होगी. चूंकि, रविवार के देवता सूर्य माने गए हैं. इसके अलावा ये समस्त ग्रहों के राजा भी कहे गए हैं इसलिए हिंदू नववर्ष के राजा भगवान सूर्य होंगे. इसके साथ ही हिंदू नववर्ष के मंत्री भी सूर्य ही होंगे. हालांकि, कुछ विद्वान हिंदू नववर्ष के मंत्री चंद्र देव को बता रहे हैं.
सूर्य के राजा होने से क्या होगा प्रभाव
सूर्य के हिंदू नववर्ष के राजा होने से गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है. किसानों को खेती में परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है. राजनीति में उथल-पुथल की संभावना रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)