नई दिल्ली: हींग को आमतौर पर किचन में इस्तेमाल किया जाता है. सेहत के नजरिए से हींग बेहद फायदेमंद है. इसमें कुछ ऐसे गुण पाये जाते हैं जो सेहत को तंदरुस्त रखता है. सेहत के अलावा हींग बिगड़ी किस्मत को भी संवारता है. दरअसल हींग के टोटके से संकटों से छुटकारा मिलता है. साथ ही दुर्भाग्य दूर होता है और भाग्य मजबूत होते हैं. हींग के टोटके किस तरह किया जाता है, इसे जानते हैं.


हींग के टोटके (Hing Ke Toke)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हींग के टोटके कर्ज से छुटकारा दिलाने में खास है. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए हींग की एक गांठ को पानी में गलाकर उससे स्नान कर लें. इसके अलावा हींग को लाल दाल (मसुर) में मिलाकर दान करें. हींग के इस टोटके से जल्द ही कर्ज के बोझ से छुटकारा मिल जाता है. 


हींग के टोटके दूर करता है निगेटिव एनर्जी


घर की निगेटिव एनर्जी भी किस्मत को खराब करती है. 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर और 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पाउडर बनाएं. इसके बाद इस पाउडर को सरसों के दाने के बराबर गोलियां बनाएं. फिर इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांटकर किसी पोटली में बांध लें. पोटली के एक भाग को सुबह और दूसरे भाग को सूरज ढलने के वक्त घर में जलाएं. हींग के इस टोटके को लगातार तीन दिनों तक करें. ऐसा करने से घर पर लगी बुरी नजर और निगेटिल एनर्जी का बुरा प्रभाव धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. साथ ही घर-परिवार के सभी सदस्यों की तरक्की में चार चांद लगता है.


पूर्णिमा के दिन हींग के टोटके (Hing Ke Toke on Full Moon)


अगर ऐसा लगता है कि घर में किसी प्रकार की तांत्रिक बाधा है, तो ऐसे में इससे बचने के लिए हींग के पानी से कुल्ला करें. हींग के इस टोटके को किसी पूर्णिमा की रात में करना ज्यादा असरकारक साबित होगा. इसके अलावा किसी भी काम में सफलता पाने के लिए एक चुटकी हींग लेकर अपने सिर से उतारकर उत्तर दिशा में फेंक दें. हींग इस टोटके से काम में आ रही बाधा दूर होती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)