नई दिल्ली: हमारा जीवन गृहों की चाल पर आधारित होता है. जैसे-जैसे इन गृहों की चाल बदलती है हमारे जीवन में परिवर्तन आने लगते हैं. शुक्रवार भी अपने साथ कुछ ऐसे ही बड़े परिवर्तन लेकर आ रहा है जिसका सीधा असर आपके जीवन पर पड़ेगा. इस दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सर्तक रहना होगा. चलिए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए शुक्रवार कैसा रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष (Aries): भाग्य आपके साथ है. परिवार की तरफ से प्रसन्नता के हालात बने रहेंगे. आप किसी ऐसे कार्य को अंजाम दे सकते हैं, जिससे आपके परिवार का नाम रोशन होगा. शुक्रवार को रुका हुआ धन वापिस मिलेगा. धन का निवेश होगा. आपका दिन अच्छा व्यतीत होने वाला है.


वृषभ (Taurus): नौकरी में अच्छी मान-प्रतिष्ठा के साथ आपको सफलता मिलेगी. प्रमोशन या उससे संबंधित बातचीत होगी. पुत्र संतान द्वारा सराहनीय काम होगा. मित्र या परिवार के लोगों के साथ आपकी अच्छी यात्रा होंगी. एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. कार्यक्षेत्र में भी उत्तम स्थिति देखने को मिलेगी.


मिथुन (Gemini): छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. किसी को उधार देने से बचें. व्यवसाय और धन के लिए शुक्रवार मिलाजुला रहेगा. पेट संबंधी दिक्कतें होंगी, खान-पान का थोड़ा ध्यान रखें, नहीं तो गैस विकार हो सकते हैं. आप अपने शत्रुओं को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे, बल्कि उनको परास्त करने में सफल होंगे. भाग्य का साथ मिलने वाला है.


ये भी पढ़ें:- मौत से सिर्फ 6 दिन पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने किया था ये नेक काम, कहा था- जिंदगी कितनी सस्ती हो गई है!


कर्क (Cancer): आपकी प्रतिभा से आपका भाग्य जागृत होगा और सभी कार्यों में सफलता मिलेगी. प्रेम संबंधों में संवेदनशीलता देखने को मिलेगी, इसलिए आप सोच समझकर बोलें. महत्वपूर्ण बातें अपने पार्टनर से जरूर शेयर करें. शुक्रवार को अपने से बड़ों व सज्जन व्यक्तियों का आदर सत्कार करने में आप अग्रणी रहेंगे.


सिंह (Leo): काफी लोगों से बातचीत होगी. मधुर संबंध बनेंगे. कार्यक्षेत्र में परेशानियां मिलनी संभव हैं. किसी तरह का सच्चा या झूठा आरोप भी लग सकता है. वाद-विवादों से बचकर रहना ही उचित होगा. आपके अच्छे लोगों से संपर्क स्थापित होंगे जो आपको कार्य में सफलता प्राप्ति के लिए सहायता एवं मार्गदर्शन करेंगे.


कन्या (Virgo): आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. दूसरों के साथ मधुर व्यवहार रहेगा. विदेश यात्रा का आनन्द लेंगे. कामकाज के संबंध में दूर की यात्राएं संभव हैं. धन का निवेश करने के लिए दिन उत्तम है. पॉलिसी, शेयर मार्किट में आप धन इनवेस्ट कर सकते हैं. आप जिस भी कार्य को अपने हाथ में लेंगे, उसमें आप सफल होंगे.


ये भी पढ़ें:- सितंबर के पहले हफ्ते में दो बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन, जानें किन राशियों के लिए रहेगा फलदाई


तुला (Libra): चतुराई का परिचय देते हुए कार्यों में सफल होंगे. जरूरत से ज्यादा गुस्सा परेशानी बढ़ाएगा. संतान की मदद सुख को बढ़ाएगी. ईश्वर का ध्यान करने से मानसिक शांति मिलेगी. शैक्षणिक मोर्चे पर लगातार प्रयास की वजह से कुछ खास व्यक्तियों का मार्गदर्शन आपको मिल सकता है.


वृश्चिक (Scorpio): दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी. परिवार या प्रेमीजनों के साथ अच्छा समय बीतेगा. मांगलिक कार्य में सहभागी होने का सौभाग्य शुक्रवार को प्राप्त होगा, जिसके कारण अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने का मौका भी मिलेगा. आर्थिक तौर पर स्थिति संतोषजनक रहेगी. कामकाज के क्षेत्र में लाभदायक सिद्ध होगा.


धनु (Sagittarius): सेहत सामान्य रहने वाली है. सोच योजनाबद्ध रहने वाली है, इसलिए कामकाज में सफलता मिलेगी. माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. गुस्से को अपने ऊपर पर हावी न होने दें, फिर दिन अच्छा बीतेगा. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अच्छा दिन व्यतीत होगा.


ये भी पढ़ें:- हथेली में हों ऐसे योग तो बन जाते हैं बिगड़े काम, मिलती है मनपसंद नौकरी


मकर (Capricorn): भाग्य आपका साथ देगा. मानसिक सुस्ती खत्म हो जाएगी और आपको हर तरफ से शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. तरक्की पाने के लिए आप जी तोड़ मेहनत करेंगे. भाग्य का साथ मिलने वाला है. कामकाज में लाभदायक स्थिति बनेगी. मांगलिक कार्य में व्यस्त रहेंगे.


कुंभ (Aquarius): किसी पुरानी बात को लेकर सहयोगियों से बहस हो सकती है. अत: सावधानी से काम लेकर विवादों को टालें. निजी जीवन में कुछ परेशानियां रह सकती हैं. बेहतर होगा आप अपने जीवनसाथी की सोच को समझने का प्रयास करें. बात का बतंगड़ न बनाएं. प्रेम संबंधों के सन्दर्भ में दिन अनुकूल है.


मीन (Pisces): घूमने-फिरने के लिए शुक्रवार को घर से बाहर निकलेंगे, जिससे आपका भरपूर मनोरंजन होगा. आप कामकाज में अपना पूर्ण सहयोग देंगे. मौसम की मार झेलने को मिल सकती है. चतुराई का प्रयोग करते हुए कार्य करेंगे तो उसमें सफलता मिलेगी.


LIVE TV