आपको जीवन में मनपसंद नौकरी मिलेगी या नहीं. इसका संकेत इंसान की हथेली में छिपा होता है. हस्तरेखा शास्त्र के जरिए इस संकेत को जाना जा सकता है.
Trending Photos
नई दिल्ली: कई बार भरपूर प्रयास के बावजूद हमें मनचाही नौकरी नहीं मिल पाती. वहीं कईयों को थोड़े से प्रयास में ही अच्छी नौकरी मिल जाती है. आज हम आपको हथेली की कुछ ऐसी स्थितियों से अवगत करा रहे हैं, जो जातकों को मनचाही नौकरी मिलने का संकेत देती हैं.
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के अनुसार मनचाही नौकरी या फिर किसी विशेष नौकरी में सफलता प्राप्त करने का संकेत हथेली में ही छिपा होता है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार अगर किसी की हथेली में मंगल पर्वत अपने स्वाभाविक रूप में विकसित हो. साथ ही मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा पूर्ण लंबाई लिए हुए सीधी और स्पष्ट हो तो ऐसे योग वाला व्यक्ति मिलिट्री में या पुलिस में उच्च पद प्राप्त करता है. इसके अलावा शनि पर्वत पर अगर चक्र का चिह्न दिखाई दे तो ऐसे जातकों को उच्च प्रशासनिक पद मिलता है.
अगर किसी जातक की हथेली में शनि पर्वत पूर्ण रूप से विकसित हो. उस पर किसी तरह का क्रॉस का चिह्न न हो तो यह बहुत शुभ होता है तो माना जाता है कि ऐसे जातकों को नौकरी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ता बल्कि इन्हें पहले प्रयास में ही नौकरी मिल जाती है. किसी जातक की हथेली में बृहस्पति और सूर्य पर्वत पूर्ण रूप से विकसित और साथ सुथरे हों यानी कि उन पर कटी फटी रेखाएं न हों तो भी उनका भाग्य चमकता है. ऐसे जातकों को मनचाही नौकरी या कारोबार शुरू करने में पहले-बिजनेस के प्रथम प्रयास में ही सफलता मिल जाएगी.
हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के मुताबिक अगर किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा शनि पर्वत पर समाप्त हो जाती तो है तो यह अत्यंत शुभ संकेत होता है. मान्यता है कि भाग्य रेखा की यह स्थिति जातकों को मनचाही नौकरी दिलाने का योग बनाती है. इसके अलावा अगर शनि उंगली की लंबाई सामान्य से थोड़ी अधिक हो और उस पर कोई कटी-फटी रेखा न हो तो इसे उंगली की उत्तम स्थिति मानते हैं. ऐसे जातकों को मनचाहे क्षेत्र में सफलता मिलती है.
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi: भगवान गणेश को भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें, रुष्ट हो जाते हैं विनायक
अगर किसी जातक की हथेली (Palmistry) में मस्तिष्क रेखा की स्थिति पूर्ण रूप से स्पष्ट हो तो यह अत्यंत शुभ होता है. मान्यता है कि यह स्थिति जातकों को मनचाही नौकरी पाने में सफलता दिलाती है. अगर किसी जातक की हथेली में चंद्र पर्वत पूर्ण विकसित हो या एक सीधी सरल रेखा बुध पर्वत की ओर जाती हो तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है. कहा जाता है कि ऐसे जातकों को विदेशी व्यापार में अपार सफलता मिलती है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV