Horoscope Today 29 May 2022: इन 4 राशियों को आज हो सकती है धन की बड़ी हानि, मेष से मीन राशि तक का जानें आज का राशिफल
Horoscope Today 29 May 2022, Aaj Ka Rashifal in Hindi: 29 मई 2022 का दिन आज 4 राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है. राहु, शनि और सूर्य आज किन राशियों के लिए शुभ और किन लोगों के लिए अशुभ होने जा रहे हैं, आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal).
Horoscope Today 29 May 2022, Rashifal in Hindi, Aaj Ka Rashifal, Daily Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 29 मई 2022 का राशिफल सभी राशि वालों के लिए विशेष है. चंद्रमा आज मेष राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण कर रहा है. मेष राशि में पाप ग्रह राहु गोचर कर रहा है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा और आपके सितारे आखिर क्या कहते हैं. आइए जानते हैं आज का राशिफल.
मेष- मेष राशि के लोगों का मैनेजमेंट तारीफ के काबिल होगा. जो भी काम हाथ में लेंगे, अपनी मैनेजमेंट स्किल से अच्छे से पूरा कर लेंगे. व्यापारिक मामलों में पैसे के लेनदेन को लेकर अलर्ट रहें, अलर्ट रहने से आप संभावित चूक को बचा सकते हैं. आज युवा वर्ग एक्टिव नजर आएंगे, अपनी सक्रियता को रचनात्मक कामों में लगाएं और ऊर्जावान होकर काम करें. आप अपनी माता जी के सानिध्य में रहें ताकि घर में सुख शांति बनी रहे. मां का आशीर्वाद ही समस्याओं से निजात दिलाएगा. दांतों की सफाई पर विशेष ध्यान दें, दांतों की ठीक से सफाई न होने पर ही दांत और जबड़े सड़ने लगते हैं. सामाजिक दृष्टि से आपको थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है, सारी स्थितियां आपके पक्ष में होंगी.
वृषभ- इस राशि के लोगों को अपने सहकर्मियों से किसी प्रकार की बहस नहीं करनी चाहिए, किसी भी प्रकार की बहस आपको नुकसान पहुंचा सकती है. लोहे के व्यापारियों को मुनाफा होगा, उन्हें अपने कारोबार पर ही फोकस करना चाहिए. इधर उधर की बातों से कोई फायदा नहीं. युवा कहीं भी रहें, सीमा में रहते हुए उतना ही मजाक करें जितनी वहां आवश्यकता हो. कभी-कभी अधिक मजाक महंगा पड़ जाता है. पैतृक संपत्ति से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा. बस आपको अभी कुछ और समय के लिए धैर्य रखना होगा. आपकी अपनी लापरवाही के चलते पुराने रोग फिर से सामने आ सकते हैं, सेहत के प्रति लापरवाही ठीक नहीं होती है. सुनी सुनाई बातों पर भरोसा करना आपके लिए घातक हो सकता है.
मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को नौकरी के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है किंतु विवादों से भी दूर रहना है. लग्जरी आइटम का व्यापार करने वाले कारोबारी आज लाभ कमा सकेंगे, रोज की अपेक्षा आज अच्छी बिक्री होगी. युवाओं को अपने संपर्कों पर फोकस करना चाहिए क्योंकि इन्हीं संपर्कों से करियर में लाभ मिलेगा. जीवनसाथी से बातों को लेकर विवाद होने की आशंका है, आपको शांत रहकर इस विवाद को टालना चाहिए. वाहन दुर्घटना के प्रति सचेत रहें, सिर में चोट लगने की आशंका है. यदि दो पहिया वाहन से चल रहे हैं तो हेलमेट अवश्य पहनें. अपनों के साथ वक्त बिताने का मौका मिले तो हाथ से न जाने दें. अपनों के साथ बैठने में खुल कर बातें होती हैं और अच्छा भी लगता है.
कर्क- इस राशि के लोगों को कार्य के प्रति लगन ही उन्हें लक्ष्य तक पहुंचाएगी. अपने लक्ष्य के लिए सतत प्रयासरत रहिए. पार्टनरशिप में व्यापार करने वाले लोग एक दूसरे पर भरोसा रखें, पार्टनरशिप फर्म की बुनियाद भरोसे पर ही टिकी होती है. युवा उत्साह से भरपूर रहेंगे इसलिए कामों को पूरा करने पर जोर दें, कामों को टालना नहीं चाहिए. दिल में कोई बात है तो पारिवारिक सदस्य से साझा करने में कोई संकोच न करें. बात साझा करने से आप उचित मार्ग पा सकेंगे. मधुमेह के मरीज खानपान पर संयम बरतें. दवा या इंसुलिन नियमित लें और रोज कुछ दूरी तक टहलें. आपने जो लॉन्गटर्म इन्वेस्टमेंट कर रखा है. उनके अच्छा रिटर्न देने का समय अब आ गया है. आपको उन पर अच्छा लाभ मिलेगा.
ये भी पढें: 30 मई का दिन है बेहद खास, राशि अनुसार करेंगे दान तो प्रसन्न हो जाएंगे नाराज शनिदेव
सिंह- सिंह राशि के लोग मैनेजमेंट से जुड़े कार्यों में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे. मैनेजमेंट स्किल के प्रदर्शन का समय अब आ गया है. व्यापारी अधीनस्थों की जरूरतों का भी ख्याल रखें. पूरी टीम की चिंता करेंगे तो टीम भी जी तोड़ मेहनत कर काम करेगी. युवा नकारात्मक संगत से जितना दूर रहें उतना ही अच्छा है, क्योंकि ऐसा करने से ही उन्हें अच्छा मौका प्राप्त होगा. परिवार के सदस्यों के साथ मनमुटाव की स्थिति में शांत रहना ही अच्छा होगा. कई बार शांति ही समस्या का समाधान होती है. स्वास्थ्य में अचानक गिरावट की आशंका है. ऐसे में बीमार चल रहे लोगों को सजग रहना चाहिए ताकि बीमारी गंभीर रूप न ले सके. भविष्य की कल्पनाओं में वर्तमान को खराब नहीं करना चाहिए. वर्तमान को सुधारते हुए भविष्य की तैयारी करना ठीक रहता है.
कन्या- कन्या राशि के लोगों को ऑफिशियल बिगड़ते हुए काम पुनः बनते हुए नजर आ रहे हैं. अच्छा है धैर्य से काम लें.सोने चांदी का कारोबार करने वाले व्यापारी अपना आर्थिक ग्राफ बढ़ाने में सक्षम होंगे. कारोबार में तेजी आएगी. युवाओं को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. ऐसे लोगों की मदद करने से मन को तसल्ली मिलती है. घर में सभी लोगों का सानिध्य प्राप्त होगा. घूमने फिरने की योजना भी बन सकती है. बढ़िया रहेगा सबका मन बहल जाएगा. आपकी पाचन शक्ति कमजोर है इसलिए डीहाइड्रेशन को लेकर सजग रहें. खानपान का विशेष ध्यान रखें, कोई भी नुकसान वाली चीज न लें. पुराने रूल्स को ब्रेक कर नए रूल्स बनाने का समय आ गया है.
तुला- तुला राशि के लोगों को कार्यक्षमता बढ़ाते हुए प्रतिभा को निखारने के अवसर मिलेंगे. इस अवसर का लाभ उठाएं और बेस्ट परफॉर्मेंस दें. व्यापार को अब डिजिटल की ओर ले जाना चाहिए. इस दिशा में प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह प्रयास लाभ दिलाने वाला है. युवा समझदारी से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकेंगे इससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. घरेलू खर्चों में लगाम लगाने की आवश्यकता है. यदि इसी तरह खर्चे जारी रहे तो आर्थिक असंतुलन पैदा हो सकता है. स्वास्थ्य समस्याओं से मुक्ति मिलेगी, ऐसे में चिंता मुक्त रहते हुए सरलता से जीवन यापन करें. महत्वपूर्ण वस्तु को लेकर सजग रहना होगा, चोरी की आशंका है. घर से बाहर जाएं तो अच्छे से सभी दरवाजे बंद कर ताला डाल दें.
वृश्चिक- इस राशि के लोग ऑफिशियल षडयंत्र में फंस कर नौकरी गंवा सकते हैं इसलिए बहुत ही सजग होकर काम करें, षडयंत्र से दूर रहें. कारोबारी ध्यान रखें, व्यापार के बारे में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो तो आज न लें, क्योंकि आज गलत निर्णय हो सकता है. युवाओं को दिमाग में परिश्रम और आलस की मात्रा बैलेंस करके चलनी होगी. मेहनत करने के साथ ही आराम भी करें. आज-कल में ही कहीं से शुभ समाचार मिल सकता है. यह शुभ समाचार पूरे परिवार के लिए प्रसन्नता दायक होगा. उच्च रक्तचाप से जूझ रहे लोगों को सजग रहना होगा, नियमित जांच कराने के साथ ही दवाई आदि का ध्यान रखें. महत्वपूर्ण काम है तो उन्हें आज ही खत्म करने की योजना बना लें, भले ही आज कुछ अधिक काम करना पड़े.
ये भी पढें: कॉन्फीडेंट और निडर होते हैं वृश्चिक राशि के बच्चे, नहीं भूलते दुश्मन से बदला लेना!
धनु- धनु राशि के लोगों पर आज ऑफिशियल कार्य का प्रेशर कुछ अधिक रहने वाला है. धीरे-धीरे काम को पूरा करते रहिए. होटल रेस्टोरेंट के व्यापारी सजगता के साथ ग्राहकों की मांग का ख्याल रखें और अपनी सप्लाई चेन को दुरुस्त करें. युवा वर्ग क्रिएटिव कामों और कला जगत में रुचि लेंगे, जिसका जिस कला में इंटरेस्ट होगा वह वहीं पर काम करेगा. दोस्तों के साथ विवाद नहीं होने देना है, यदि किसी का महत्वपूर्ण दिन है तो उसे उपहार देकर खुशनुमा माहौल करें. त्वचा संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं, यदि कोई प्रोडक्ट यूज करना चाहते हैं तो पहले उसकी जांच अवश्य कर लें. भूमि निवेश के लिए समय उपयुक्त चल रहा है यदि कोई प्लानिंग है तो निवेश कर सकते हैं, भविष्य में लाभ मिलेगा.
मकर- इस राशि के लोगों को नए प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी मिलेगी, बॉस का सानिध्य भी प्राप्त होगा और वह नए प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे. आपके व्यापार में नए निवेश की जरूरत है, निवेशकों की तलाश करने के लिए अपने बड़े संपर्कों को खोजना चाहिए. युवा वर्ग बनाए गए घर के नियम कायदे का अच्छे से पालन करें अन्यथा बड़े लोग नाराज हो सकते हैं. संतान के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. पहले से सचेत रहें और गड़बड़ी होने पर डॉक्टर से संपर्क करें. पेट में जलन और कब्ज की समस्या की आशंका है इसलिए कोई मिर्च मसाले वाली चीजों को न खाएं, भोजन में मोटा अनाज भी जोड़ें. ध्यान रखिए मूड ऑफ करना समय की बर्बादी है, इसलिए सामान्य रहिए मस्त रहिए.
कुंभ- कुंभ राशि के लोगों की नौकरी में परिवर्तन की प्रबल संभावना है, परिवर्तन किसी भी तरह का हो सकता है. इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी आज लाभ कमा सकेंगे. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में मांग बढ़ने की संभावना है. युवाओं को अपनों से महत्वपूर्ण सुझाव मिलेंगे, इन सुझावों से ही उन्नति के नए मार्ग नजर आएंगे. अपनों की तरफ से आज आपको मनचाहा उपहार मिलेगा जिसके बारे में आप काफी दिनों से विचार कर रहे थे. बढ़ते हुए वजन पर रोक लगाने की बेहद आवश्यकता है, वजन बढ़ने से तमाम तरह के नए रोग पैदा होते हैं. बेवजह मानसिक तनाव को बढ़ावा न दें क्योंकि मानसिक तनाव को बढ़ावा देने से आप परेशान हो सकते हैं.
मीन- इस राशि के नौकरी पेशा लोगों को सीनियर्स का सहयोग प्राप्त होगा. सहयोग मिलने से वे राहत महसूस करेंगे. कारोबार में ग्राहकों से कहासुनी की आशंका बन रही है, ग्राहकों की बात को धैर्य से सुनें और निराकरण करें. सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाले युवा नाम कमाएंगे. पिता जी के साथ आपका तालमेल काफी अच्छा रहेगा, पिता जी भी आनंदित होंगे और आपको भी अच्छा लगेगा. इन्फेक्शन को लेकर सजग रहें और हाइजीनिक वाली जगहों का चुनाव कर ही कहीं जाएं. सामाजिक दृष्टि से धार्मिक विचारों का आगमन आपको आनंदमय रखेगा, धार्मिक विचार ऊर्जा देते हैं.
ये भी पढें: मृत्यु से पहले यमराज भी देते हैं ये संकेत, समय रहते ही कर लें इनकी पहचान