Masik Vrat Tyohar July 2024: साल 2024 का सातवां महीना जुलाई शुरू हो रहा है. जुलाई महीना हिंदू पर्व-त्‍योहारों के लिहाज से बेहद खास है. जुलाई में पुरी की मशहूर जगन्‍नाथ रथ यात्रा निकलती है. इसके अलावा इसी महीने से श्रीहरि विष्‍णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाएंगे. इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं, इसी दिन से चातुर्मास शुरू होगा. फिर आषाढ़ पूर्णिमा के अगले दिन से श्रावण मास की शुरुआत होगी. सावन महीने के सोमवार के व्रत शिव जी की कृपा पाने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ माने गए हैं. इसके अलावा आषाढ़ नवरात्रि, प्रदोष व्रत, सावन शिवरात्रि आदि भी मनाए जाएंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिव जी करेंगे सृष्टि का संचालन 


चातुर्मास में जब भगवान विष्‍णु पाताललोक में आराम करते हैं तब भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हैं. साथ ही सावन महीना तो महादेव की आराधना करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ होता है. इस महीने कांवड़ यात्रा निकलती है. सावन सोमवार के व्रत रखे जाते हैं, रुद्राभिषेक होते हैं. ऐसा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. 


जुलाई महीने के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट 
 
02 जुलाई 2024, मंगलवार- योगिनी एकादशी व्रत
03 जुलाई 2024, बुधवार- प्रदोष व्रत
04 जुलाई 2024, गुरुवार- मासिक शिवरात्रि व्रत
05 जुलाई 2024, शुक्रवार- आषाढ़ अमावस्या व्रत, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
07 जुलाई 2024, रविवार- जगन्नाथ रथ यात्रा
09 जुलाई 2024, मंगलवार- विनायक चतुर्थी व्रत
11 जुलाई 2024, गुरुवार- स्कंद षष्ठी व्रत
14 जुलाई 2024, रविवार- मासिक दुर्गाष्टमी, कर्क संक्रांति
17 जुलाई 2024, बुधवार- देवशयनी एकादशी
18 जुलाई 2024, शुक्रवार- प्रदोष व्रत
21 जुलाई 2024, रविवार- गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत
22 जुलाई 2024- सावन माह शुरू, पहला सावन सोमवार
22 जुलाई 2024- सावन माह शुरू, पहला सावन सोमवार
24 जुलाई 2024- गजानन संकष्टी चतुर्थी
29 जुलाई 2024- दूसरा सावन सोमवार


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)